अक्सर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में बालों का झड़ना और बालों में डैंड्रफ की परेशानी बहुत आम बात हो जाती है और लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैलेकिन ये परेशानी फिर भी पीछा नहीं छोड़ती है। ठंड में डैंड्रफ की समस्या रह-रहकर लोगों को परेशान करती है और ज्यादातर लोगों को इसका कारण भी नहीं पता होताहै जिसके बाद वो ना जानें कितनी तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है।
दरअसल सर्दियों के मौसम में ठंड के कारण लोग बालों को धोने में आलस करते है और गंदगी और इंफेक्शन के कारण परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आपको इस समस्या से बचने के उपाय पता हो और आप सुंदर, घने, काले और लंबे बाल पा सके।
सर्दियों में क्यों बढ़ता है डैंड्रफ और बालों का झड़ना
स्कैल्प इंफेक्शन का बढ़ना
सर्दियों के मौसम में स्कैल्प इंफेक्शन बढ़ जाता हैक्योंकि ये बार-बार रूसी की वजह से होता है। ये समस्या गर्म पानी के इस्तेमाल से और भी ज्यादा बढ़ जाती हैइसलिए इस परेशानी से बचने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके साथ ही हर तीन दिन में बालों में शैम्पू कर लेना चाहिए।
ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोना
अक्सर लोग ठंड में अपने बालों को गर्म पानी से धोना पसंद करते है और ये डैंड्रफ का सबसे बड़ा कारण होता है। जब आप गर्म पानी से अपने बालों के धोते हैतो स्कैल्प ड्राई हो जाती है और ऐसे में बार-बार खुजली और बाकी कई समस्याएं परेशान करने लगती हैं।
गंदगी
ठंड में अगर डैंड्रफ परेशान करता हैतो ये गंदगी के कारण होता हैक्योंकि ठंड के कारण लोग अपने बालों को नहीं धोते है और स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है।
बालों में नमी रहना
ठंड के मौसम में बालों में नमी बनी रहती है जो डैंड्रफ की बड़ी वजह बन जाती है। बालों में नमी की वजह से बालों की जड़े कमजोर होने लगती है और आपको हेयरफॉल की समस्या हो जाती है ।
बालों का झड़ने से रोकने के घरेलू नुस्खे
बालों में नींबू और शहद लगाएं
अगर बालों के झड़ने और डैंड्रफ से परेशान है तो इससे निपटने के लिए आपको नींबू के रस में शहद को मिलाकर अपने बालों में लगाना चाहिए। इससे आपको फायदा मिलेगा और डैंड्रफ दूर होगा। साथ ही इससे आपके बालों में चमक भी आएगी।
नारियल तेल और कपूर
बालों को सुंदर, घना और हेयरफॉल रोकने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि इस मिश्रण को एक घंटे से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए।
सूखे संतरे का छिलका और नींबू का रस
अगर आपको बालों के गिरने और डैंड्रफ से निजात पाना हैतो सूखे संतरे का छिलका और नींबू का रस रामबाण उपाय है। इसके लिए आपको सूखे संतरे के छिलके का पाउडर बनाना होगा और फिर उसमें करीब पांच से सात चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करना है। फिर इस पेस्ट को आप आपने बालों की जड़ों में अच्छे ले लगा लें और कुछ देर बाद धो लों। First Updated : Monday, 16 January 2023