आज के समय में हमारे जीवन में अनेक प्रकार की शरीर में बीमारियां प्रवेश कर लेती हैं। ठीक उसी प्रकार एक कैंसर की भी बीमारी हैं कैंसर की बीमारी का नाम सुनते ही लोग चौंक जाते हैं । यह बीमारी काफी खतरनाक है लेकिन बदलते समय में यह बीमारी किसी भी व्यक्ति क हो जाती है। सका प्रभाव लोगों के शरीर मे काफी तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई सटीक उपचार नहीं खोजा गया हैं।
हालाकि जब यह किसी के भी शरीर में प्रवेश करता है, तो शुरूआत से ही इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन यह बीमारी अधिक होने पर शरीर में पता चलती है। क्या आ जानते है कि कैंसर की बीमारी शरीर में कैसे प्रवेश कर लेती है।कैंसर हमारे शरीर के किसी भी अंग पर निकल सकता है। आज के समय में हम लोग जो भी चीजें प्रयोग करते हैं उनमें अनेक प्रकार के केमिकल्स पाएं जाते हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।
जानिए वजह क्या है?
• डिब्बाबंद अचारों का काफी लोग प्रयोग करते हैं यह काफी लंबे समय से बने रहते हैं ।साथ ही यह हमारे पाचन तंत्र को कमजोर करने के साथ-साथ कैंसर की बीमारी की भी शुरूआत करते हैं ।
• अल्कोहल का सेवन शरीर के लिए काफी खरतनाक होता है इससे जितना हो सके लोगों के दूर रहना चाहिइ ।
• लंबे समय से रखे हुएं फलों का सेवन नहीं करना चाहिए इनमें अनेक केमिकल्स मिलाएं जाते हैं ज लंबे समय के बाद देखने को मिलते हैं ।
• मैदा तैयार करते समय यह क्लोरीन गैस से होकर गुजरता है जिसके कारण इसमें कैंसर के कारक पाएं जाते हैं।
• पॉपकॉर्न का सेवन नहीं करना चाहिए यह कैंसर की बीमारी की शुरूआत करता है ।
• मछली वैसे तो मछली शरीर के लिए काफी अच्छी होती है लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण उन्हे पालने के लिए अनेक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है ।
• सोडा के बारे में तो काफी समय से बताया जा रहा हैं कि सोडा हमारी सेहत के लिए हानिकारक हैं ।यह कैंसर की शुरूआत करता है। First Updated : Thursday, 02 February 2023