score Card

काली गर्दन चुटकियों में हो जाएगी बिलकुल साफ, ये असरदार टिप्स आजमा कर देखें

एक बार गर्दन काली हो जाए तो उसे साफ करना काफी मुश्किल टॉस्क हो जाता है, ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं।

साफ और चमकती गर्दन किसी भी पर्सनैलिटी को पूरा कर देती है। अगर चेहरा सुंदर हो और गर्दन काली दिखे तो मानों सारी सुंदरता धरी की धरी रह जाती है. कई बार गर्दन पर सफाई की कमी, टैनिंग और पसीने की वजह से इतना कालापन जम जाता है कि साफ करने पर भी साफ नहीं होता. इसलिए अगर आप काली गर्दन से परेशान है और उसे साफ करने के जतन करके थक चुके हैं तो घर में ही रखी कुछ चीजों को ट्राई कर सकते हैं. ये नुस्खे आपकी गर्दन के जिद्दी कालेपन को साफ कर देंगे और गर्दन की त्वचा को भी चेहरे की तरह चमकदार बना देंगे.
 
काली गर्दन को साफ करने के टिप्स - 
 
1- दो नींबू का रस निकाल कर एक बाउल में डालिए. अब एक चम्मच शुद्ध शहद को इसमें मिलाइए और अच्छी तरह मिक्स करके गर्दन के काले एरिया पर लगा लीजिए. कुछ देर बाद धो लीजिए. नींबू का रस त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और ये एक प्राकृतिक ब्लीच एजेंट है. वहीं शहद त्वचा को पोषण देने के साथ साथ कालापन दूर करेगा. 
 
2 - कच्चे आलू को छील कर उसके स्लाइस काट लीजिए. अब इस स्लाइस पर जरा सा नींबू लगाकर इसे एफेक्टेड स्किन एरिया पर रब कीजिए. इससे गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा. 
 
3- एक बाउल में कच्चा दूध ले लीजिए, अब इसमें थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्क्रब बनाइए और गर्दन पर प्रभावित एरिया पर स्क्रब कीजिए. दस मिनट स्क्रब करने के बाद साफ कीजिए और वहां हल्का सा मॉस्चुराइजर लगा लीजिए। इससे कुछ दिन नियमित तौर पर करेंगे तो गर्दन का कालापन जल्द साफ होगा. 
 
4- बेकिंग सोडा की मदद से भी गर्दन का कालापन जल्दी दूर होता है. आपको बस एक बाउल में थोड़ा सा पानी लेना है औऱ उसमें बेकिंग सोडा मिला लेना है. इसका एक पेस्ट बन जाए तो इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर बाद में गर्दन को साफ कर लें. इससे पैची त्वचा और कालापन दूर होगा और गर्दन चमक जाएगी.
 
5 - शहद और बेसन भी काली गर्दन के लिए बहुत कारगर हैं. एक बर्तन में थोड़ा सा बेसन औऱ एक चुटकी हल्दी मिला लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें और इसे स्क्रब की तरह बना लें. अब इस स्क्रब को गर्दन के काले वाले एरिया पर कुछ देर के लिए स्क्रब करें औऱ कुछ देर बाद साफ पानी से धोकर साफ कर लें. 
calender
06 February 2023, 12:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag