बिना मेकअप इन तरीकों से बढाएं खूबसूरती,हर कोई पूछेगा बेदाग त्वचा के राज

आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए ज्यादातर लोग मेकअप का ही इस्तेमाल करते हैंलेकिन क्या आप जानते है कि मेकअप से आपकी स्किन को कितने नुकसान होते है। ऐसे में बिना मेकअप और केमिकल प्रोजक्टस के भी आप बेहद खूबसूरत स्किन पा सकते है।

 आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए ज्यादातर लोग मेकअप का ही इस्तेमाल करते हैंलेकिन क्या आप जानते है कि मेकअप से आपकी स्किन को कितने नुकसान होते है। ऐसे में बिना मेकअप और केमिकल प्रोजक्टस के भी आप बेहद खूबसूरत स्किन पा सकते है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर रहे तो इसके लिए आपको नेचुरल स्किन केयर टिप्स फॉलो करने होते हैजो आपकी स्किन पर नेचुरल निखार लाते है।

स्किन को क्लीन रखें

बेहतर स्किन पाने के लिए आपको अपनी त्वचा के लिए क्लींजिंग, एक्सफ्लोटिंग और मॉइस्चराइजिंग जैसी आदतों को अपनाना होगा। ताकिआपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे।

फेस धोना बेहद जरूरी

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको अपनी त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगाजैसे – नियमित रूप से आप साफ पानी से अपने चेहरे को धोएं।

बालों की मालिश करने से भी स्किन में निखार आएगा

अपनी त्वचा के साथ आपको आपने बालों की मालिश भी नियमित करनी चाहिए। ऐसा करने से दिनभर की थकान दूर होती है और आपको सुकून भरी नींद आती है।

ये चीजें हैं कारगर

अगर आप भी एकदम हेल्दी बाल और खूबसूरत त्वचा चाहते हैतो इसके लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसके लिए एलोवेरा, नारियल तेल जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते है।

ये हैं टिप्स है बेहद जरूरी

  • अपनी स्किन से डेड स्किन हटाने के लिए आपको एक्सफोलिएट करना है। इसलिए चावल और तिल का स्क्रब तैयार करना होगाऔर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 2मिनट तक छोड़ना होगा फिर हल्के हाथों से मसाज करके चेहरे को धो लें।
  • अगर आपको भी अपनी स्किन को नरिश करना है और ग्लोइंग बनाना हैतो इसके लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रोज रात में एक कटोरी ठंडा दूध लें और कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें।
  • त्वचा को नरम और मुलायम रखने के लिए एक चम्मच शहद को चेहरे पर 15मिनट के लिए लगा लें और जब ये पैक सूख जाएतो पानी से हाथ को गीला करें और चेहरे की मसाज करें।
  • बादाम तेल में किसी भी एसेंशियल ऑयल को मिलाएं और इससे त्वचा की मालिश करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और स्किन रूखी भी नहीं होती है।
calender
17 January 2023, 07:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो