टमाटर से मिलेगी दूध जैसी गोरी त्वचा, जानें इसे इस्तेमाल करने की विधि

अगर आप लगातार धूप में रहते हैं तो स्किन या फेस डल नजर आने लगता है। ज्यादातर रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है जैसे- डल और टैंनिग। इस समस्या से बचने के लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैंलेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अगर आप लगातार धूप में रहते हैं तो स्किन या फेस डल नजर आने लगता है। ज्यादातर रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है जैसे- डल और टैंनिग। इस समस्या से बचने के लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैंलेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए गोरी रंगत के लिए टमाटर आइस क्यूब्स लेकर आएं हैं। टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जिससे आपके चेहरे की गंदगी हट जाती है और गोरी त्वचा पाने में मदद मिलती है।

टमाटर आइस क्यूब्स बनाने की सामग्री

-2टमाटर

-1चम्मच शहद

-पानी आवश्यकतानुसार

टमाटर आइस क्यूब्स बनाने का तरीका

-टमाटर आइसक्यूब बनाने के लिए सबसे पहले 2पके हुए टमाटर को धोकर काट लें।

-इसके बाद इनको मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।

-फिर इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर 1चम्मच शहद डालें।

-इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिला लें।

-अगर आपकी त्वचा पर पिंपल या स्कार्स हैं तो इसमें पुदीना के पत्ते भी डाल सकते हैं।

-फिर इस मिक्चर को एक आइस क्यूब ट्रे में डालकर कम से कम 2-3घंटे तक फ्रिज में स्टोर कर लें।

-अब आपका स्किन वाइटनिंग के लिए टमाटर आइस क्यू्ब्स बनकर तैयार हो चुका है।

लगाने का तरीका

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले फेस को साफ पानी से धो लें।
  • फिर इसमें एक क्यूब्स को अपने फेस पर मसाज करें और 10मिनट तक लगाकर रखें।
  • इसके बाद साधारण पानी से फेस वॉश कर लें।
  • अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस क्यूब को हफ्ते में 1-2बार इस्तेमाल करें।
calender
06 December 2022, 04:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो