इस तरह पाएं ड्राई स्किन से छुटकारा, घर पर इस विधि से बनाएं बॉडी लोशन

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन ड्रायनेस की समस्या आम बात है। इसलिए ज्यादातर लोग नहाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं और इसके लिए वो लोशन, क्रीम और किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। स्किन केयर के ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही केमिकलयुक्त भी होते हैं।

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन ड्रायनेस की समस्या आम बात है। इसलिए ज्यादातर लोग नहाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं और इसके लिए वो लोशन, क्रीम और किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। स्किन केयर के ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही केमिकलयुक्त भी होते हैं।

ऐसे में आप होममेड बॉडी लोशन ट्राई कर सकते हैं। इस लोशन को एलोवेरा और बाकी सामग्री की मदद से तैयार किया जाता है। जिसकी मदद से आप सर्दियों की रुखी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं।

बॉडी लोशन बनाने की सामग्री

•          एलोवेरा की पत्ती

•          2 चम्मच नारियल

•          बादाम का तेल

•          2 कैप्सूल विटामिन-ई

कैसे बनाएं बॉडी लोशन

•          सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों को काटकर इसका गूदा एक बाउल में निकाल लें।

•          इसके बाद गूदे में करीब 2 चम्मच नारियल,बादाम का तेल और विटामिन-ई के कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

•          फिर इसको एक बॉक्स में डालें और लगभग 2 घंटे तक फ्रीजर में रख दें और बस बॉडी लोशन तैयार हो चुका है।अब आप इसे जब चाहें तब यूज कर लें।

calender
28 November 2022, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो