Women’s Day पर अपनी लेडी लव को दें ये गिफ्ट, खिल उठेगा उनका चेहरा

महिला दिवस पर लेडी लव को क्या गिफ्ट दिया जाए तो इसके लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ गिफ्ट आइडियाज जो आप किसी स्पेशल वन को दे सकते हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

International Women’s Day 2023 Gifts: हर वर्ष 8 मार्च को पूरी दुनिया में ‘अंतराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है। साल 2023 में ये दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है क्योंकि इस दिन भारत में होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में इस खास मौके पर अपनी लेडी लव को स्पेशल फील कराना तो बनता है। स्पेशल फील कराने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप अपने लव वन को कुछ खास तोहफे दें।

वहीं अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि महिला दिवस पर लेडी लव को क्या गिफ्ट दिया जाए तो इसके लिए आज हम आपको बताएंगे कुछ गिफ्ट आइडियाज जो आप किसी स्पेशल वन को दे सकते हैं।

1. गिफ्ट हैंपर दें

आजकल हैंपर देने का भी ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लोग अपनों को उनके फेवरेट आइटम्स को एक साथ पैक करा कर हैंपर तैयार कराते हैं और स्पेशल ओकेजन पर बतौर तोहफा प्रजेंट करते हैं। आप भी हैंपर में मेकअप आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स आदि चीजें मिक्स-मैच करके डलवाएं और अपनी फेवरेट लेडी को वुमेंस डे पर गिफ्ट करते हुए इस दिन की ढेरों बधाई दें।

2. किताबें

कई महिलाओं को खाली समय में किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है। अगर आपकी लेडी लव भी नई-नई किताबें पढ़ने की शौकीन है तो आप उन्हें बुक्स गिफ्ट कर सकते है। आप चाहें तो फिक्शन-नॉन फिक्शन, कॉमेडी, कविता, उपन्यास, कला और साहित्य जगत से संबंधित कोई भी किताब गिफ्ट कर सकते हैं।

3. जूलरी

महिलाओं के पास चाहे कितनी भी जूलरी क्यों न हों लेकिन फिर भी उन्हें नई जूलरी खरीदना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप चाहे तो अपनी लेडी लव को अंगूठी, नेकलेस, झुमके आदि कुछ भी गिफ्ट कर सकते है। उन्हें ये नया कलेक्शन काफी पसंद आएगा और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाएगी।

4. स्मार्ट वॉच

अगर आपकी लेडी लव फिटनेस फ्रीक है तो आप उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते है। इस घड़ी में समय देखने के साथ ही वह अपनी सेहत का ख्याल भी रख पाएंगी।

5. हरे-भरे पौधे करें गिफ्ट

यदि आपके स्पेशल वन को घर में प्लांट लगाने का काफी शौक है और उन्हें हरियाली पसंद है तो ऐसे में आप अपनी लेडी लव को कुछ नए पौधे भी गिफ्ट कर सकते है। इसके साथ ही आप फूलों का गुलदस्ता भी गिफ्ट दे सकते है।

calender
01 March 2023, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो