अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आइये हम आपके काम की बात बताते हैं। दरअसल , सर्दियों का मौसम है और इस में सफेद बालों के साथ बाल टूटना और झड़ना भी कई लोगों को परेशान करता है। सफेद बालों को ज्यादातर लोग कैमिकल बेस्ड हेयर कलर से काला करते हैं, जो बालों के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
अगर हम एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों में कैमिकल बेस्ड कलर लगाने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। बाल झड़ भी सकते हैं। इसके अलावा कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगते हैं। ऐसे में अगर आप इन साइड इफैक्ट से बचना चाहते हैं तो हरी मेथी का इस्तेमाल करें। हरी मेथी सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
हरी मेथी से कलर बनाने का तरीका
- सबसे पहले हीना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगो दें।
- इसके बाद आप मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।
- अब भीगे हुए हीना पाउडर में मेथी का पेस्ट मिलाएं।
- फिर इसमें हेयर कंडीशनर को भी अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद नारियल का इसमें तेल डालकर मिक्स कर लें।
- अब इस मिक्सचर को 2घंटों के लिए ढक कर रख दें।
मेथी हेयर कलर लगाने का तरीका
•ब्रश की मदद से बालों में ये हेयर कलर लगाएं।
•हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के एंड्स तक अप्लाई करें।
•इसके बाद 2घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।
•बालों को अच्छी तरह से धोने के बाद आप शैंपू कर लें।
बता दें कि मेथी सेहत के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है। इस कलर को लगाने से आपके बालों को आकर्षक रंग मिलेगा। बालों के झड़ने और टूटने की समस्या भी खत्म हो सकती है और आपके बाल नेचुरली शाइन करने लग जाते हैं। First Updated : Wednesday, 11 January 2023