काले और स्ट्रेट बाल हर लड़की का सपना होता है। महिलाएं अक्सर अपने बालों परज्यादा ध्यान देती है। लेकिन अक्सर बालों को स्ट्रेट करवाने के बाद हम अपने बालोंकी केयर नहीं करते हैं।
अगर आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के बारे में सोचरहे हैं तो उसे करवाने के बाद आपको अपने बालों का खास ध्यान रखना होगा।
लेकिन क्याऔर कैसे वो आज हम आपको बताएंगे। बालों को स्ट्रेटनिंग करने के बाद और भी ज्यादादेखभाल और पोषण की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरू-शुरू में आपके बाल अच्छेलगते हैं।
मगर लंबे समय तक इसकी केयर ठीक से नहीं की जाए तो बाल खराब होना शुरू होजाता है।
धूप सेबचाव करें- बाहर निकले तो अपने बालों को अच्छी तरह से COVER कर के निकलें, क्योंकि सूरज आपके बालोंके बुरी तरह से कमजोर कर देता है।
सही कंघे का चुनाव करें- बालों के लिए सही कंघा चुनना बेहद अहम होता है। आपको हमेशा हीलकड़ी के कंघे का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे बाल कम उलझते हैं और कम झड़ते हैं।
गर्मपानी का इस्तेमाल ना करे- अपने बालों पर गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, इससेबालों की नमी खत्म हो जाती है, और बाल टूटने लग जाते हैं।
मेहंदी याकलर से बचें- अपने बालों में मेहंदी या कलर का प्रयोग न करे, यदि लगाना भी है तोहेयर स्ट्रेटनिंग से पहले लगा लें। First Updated : Wednesday, 13 April 2022