holi hangover tips: होली पर भांग और हर तरह का नशा उतार देंगे ये शानदार टिप्स
होली पर अगर ज्यादा भांग या नशे का सेवन कर लिया है तो दूसरों के रंग में भंग डालने की बजाय इन टिप्स की मदद लीजिए. इनकी मदद से आपका या आपके परिचितों का नशा और हैंगओवर जल्दी उतरने में मदद मिल सकेगी।
होली का रंग भरा और मस्ती से सराबोर त्योहार दस्तक दे रहा है। ऐसे में रंगों के साथ साथ हर जगह खाने पीने का भी भरपूर इंतजाम रहेगा। कहीं पकवानों और मिठाइयों की दावत उड़ाई जाएगी तो कहीं भांग और ठंडाई के दौर चलेंगे। कुछ लोग भांग के साथ साथ अल्कोहल यानी शराब और बियर का भी दौर चलाते हैं। हालांकि शराब पीना गलत बात है और इसका सेहत पर काफी बुरा असल होता है। फिर भी लोग इस सलाह को नहीं मानते और अल्कोहल का सेवन करते हैं। ऐसे लोग होली पर भांग और नशेयुक्त चीजें पीकर मस्ती तो कर लेते हैं लेकिन बाद में जब हैंगओवर हो जाता है तो यही मस्ती दूसरों के रंग में भंग कर देती है। ऐसे में अगर आपने या आपके किसी परिचित ने मस्ती में आकर भांग या अल्कोहल का ज्यादा सेवन कर लिया या फिर ज्ंयादा पी ली है तो आप इन टिप्स की मदद से हैंगओवर को जल्दी उतारने में कामयाब हो सकते हैं।
चलिए जानते हैं कि होली के मौके पर भांग और अल्कोहल का हैंगओवर हो जाए तो कैसे और किन टिप्स की मदद से इसे उतारा जा सकता है।
नारियल पानी करेगा मदद
नारियल पानी में हैंगओवर उतारने का गुण होता है। इसमें ढेर सारा इलेक्ट्रोलाइट होता है इसके सेवन से बॉडी में नमक और पोटैशियम की कमी दूर हो जाती है। इससे हैंगओवर दूर होता है और व्यक्ति वापस चेतना में आ जाता है।
नींबू पानी से भी दूर होगा हैंगओवर
होली के बाद नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है तो सबसे पहले एक गिलास नींबू पानी गटक जाइए। इससे जल्दी राहत मिलेगी औऱ चेतना लौटने के साथ साथ शरीर में नमक की कमी भी पूरी होगी।
देसी घी से उतरेगा भांग का नशा
अगर ज्यादा भांग पी ली है तो उस इंसान को देसी घी खिला देना चाहिए। इससे उसे भले ही उल्टियां होंगी लेकिन उल्टियों के साथ ही भांग का नशा दूर हो जाएगा। देसी घी नहीं तो मक्खम भी खिला सकते हैं, ये भी देसी घी की तरह काम करता है।
नींबू नमक चाटने से मिलेगा आराम
अगर भांग या अल्कोहल का नशा चढ़ गया है तो खट्टी चीजों के स्वाद से आराम मिलता है। नींबू को काटकर उस पर नमक छिड़किए और व्यक्ति को चाटने के लिए दे दें। इससे जल्दी हैंगओवर छूमंतर हो जाएगा।
अदरक भी है लाभदायक
अदरक को छील कर काट लीजिए। इसके एक टुकड़े पर जरा सा नींबू और नमक लगाइए और नशे वाले व्यक्ति को दे दीजिए। इसे मुंह में डालकर चूसने से नशा हिरन हो जाएगा। अगर व्यक्ति अदरक नहीं खा रहा तो उसे सीधा अदरक का रस पिला दीजिए। ये भी काफी असर करेगा।
दही खाने से मिलेगा फायदा
नशा ज्यादा चढ़ गया है तो व्यक्ति को एक कटोरी दही खिला दें। दही में चीनी बिलकुल ना मिलाएं। इसमें नमक मिलाकर व्यक्ति को खिलाने से जल्दी आराम मिलेगा।
अगर आपके घर में इमली का पानी है तो इसे पिलाने से भी भांग और बियर का नशा उतर जाता है। दरअसल डॉक्टर कहते हैं कि खट्टी चीज खाने से नशे पर असर होता है औऱ नशा जल्दी उतरने में मदद मिलती है।
दाल से उतार दें नशा
अगर किसी को भांग का नशा चढ़ गया है तो अरहर की दाल को पीसकर उसे रोगी को खिला देना चाहिए। इससे भांग का नशा तेजी से उतरता है।
बेहोशी की स्थिति में करें ये उपाय
अगर कोई भांग या ज्यादा अल्कोहल पीकर बेहोश हो गया है तो उसके कानों में सरसों का तेल हल्का सा गर्म करके डाल दें। इससे बेहोशी जल्दी टूटेगी और व्यक्ति चेतना में आ जाएगा।
भांग का नशा चढ़ जाए तो क्या नहीं करना चाहिए -
भांग या अल्कोहल का नशा किसी को चढ़ जाए तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
1 - जिस व्यक्ति को नशा चढ़ा है, उसे मीठा बिलकुल नहीं खिलाना चाहिए। नशे के लिए ये और बुरी स्थिति हो सकती है।
2 - अगर कोई नशे में है तो उसे तला भुना नहीं खिलाना चाहिए, इससे नशा और ज्यादा हो सकता है।
3 -भांग और शराब का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए। ये दोनों चीजें एक साथ करने से सेहत को बहुत नुकसान होता है।
4- नशे में व्यक्ति को किसी भी तरह की दवा लेने से रोकना चाहिए, ये दुगना नुकसान कर सकती है
5- अगर व्यक्ति नशे में है तो उसे गाड़ी नहीं चलाने देना चाहिए, इससे दुर्घटना हो सकती है।