आपके पेड़ बिजली की लाइन से कितने नीचे होने चाहिए? ताकि आप हमेशा सुरक्षित रहें

बागबानी करना अक्सर सभी का शौक होता है। जिनके पास बड़े पेड़ लगाने के लिए जगह नहीं है, वे गमलों में पौधे लगाकर अपने शौक को पूरा करते हैं। वहीं, जिनके पास पर्याप्त कच्ची जगह होती है, वे बड़े और फलों के पेड़ लगाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार ये पेड़ बरसात के दिनों में ऊपर से गुजरने वाली रेखाओं से टकराकर जान-माल की भारी हानि का कारण भी बन जाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बिजली लाइन से आपके पेड़ कितने नीचे हैं, जिससे आप हमेशा सुरक्षित रह सकते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बागबानी करना अक्सर सभी का शौक होता है। जिनके पास बड़े पेड़ लगाने के लिए जगह नहीं है, वे गमलों में पौधे लगाकर अपने शौक को पूरा करते हैं। वहीं, जिनके पास पर्याप्त कच्ची जगह होती है, वे बड़े और फलों के पेड़ लगाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार ये पेड़ बरसात के दिनों में ऊपर से गुजरने वाली रेखाओं से टकराकर जान-माल की भारी हानि का कारण भी बन जाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बिजली लाइन से आपके पेड़ कितने नीचे हैं, जिससे आप हमेशा सुरक्षित रह सकते हैं।

*पेड़ को आस-पास लगाने में बरतें ये सावधानी

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन इलाकों में बिजली की लाइन ऊपर से गुजर रही है वहां बड़े पेड़ लगाने से बचना चाहिए. ऐसे में आपको ऊँचे और फैले हुए पेड़ नहीं लगाने चाहिए। इसके बजाय आप ऐसे पेड़ बिजली से करीब 20 फीट यानी 7 मीटर की दूरी पर लगा सकते हैं. इसका कारण यह है कि आंधी में पेड़ टूटने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है। साथ ही बरसात के मौसम में बिजली लाइन का करंट भी पेड़ के माध्यम से जमीन पर उतर सकता है।

*कम ऊंचाई वाले पौधे भी हैं काम के

यदि आपके पास बिजली लाइन के नीचे ही पेड़ लगाने की जगह है तो आप कम ऊंचाई के पेड़ जैसे चंपा, चमेली, चांदनी, करी पत्ता और केला लगा सकते हैं। इन पौधों की ऊंचाई अधिक नहीं होती है और ये ज्यादा नहीं फैलते हैं। इसलिए इनके द्वारा ओवरहेड लाइन के क्षतिग्रस्त होने या बिजली लाइन के जमीन पर करंट लगने की संभावना भी काफी कम हो जाती है। इन पौधों को प्रदूषण को अवशोषित करने और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला माना जाता है।

*नियमित रूप से पेड़ों की कटाई-छंटाई करते रहें पे

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो भी पेड़-पौधे लगाएं, उन्हें नियमित रूप से कटाई-छंटाई करते रहें। यदि आपके पेड़ ऊँचे हैं और आप उन्हें काटना चाहते हैं, तो बिजली विभाग को पूर्व सूचना अवश्य दें, ताकि वह आपके क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बंद कर सके। इस तरह से पेड़ों की छंटाई करने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा और पेड़ की डालियां गिरने से बिजली का तार टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा।

calender
04 October 2022, 03:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो