सिर्फ बाल ही नहीं चेहरे का भी करें स्पा, खूब काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे
हम अपने रोजाना के बिजी शेड्यूल में से खुद के लिए समय निकाल ही नहीं पाते हैं। हालांकि महीने का एक दिन खुद के नाम किया जा सकता है। इस एक दिन में आप अपने चेहरे, बाल और शरीर को पैंपर कर सकते हैं वो भी बेहद आसान तरीकों से। इसके लिए आपके घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।
हम अपने रोजाना के बिजी शेड्यूल में से खुद के लिए समय निकाल ही नहीं पाते हैं। हालांकि महीने का एक दिन खुद के नाम किया जा सकता है। इस एक दिन में आप अपने चेहरे, बाल और शरीर को पैंपर कर सकते हैं वो भी बेहद आसान तरीकों से। इसके लिए आपके घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।
बालों को करें मॉइश्चराइज
बालों की केयर के लिए समय-समय पर हेयर स्पा कराना काफी जरूरी होता है। ये आपके बालों को पोषण देने में मदद करता है और साथ ही हेयर को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। इसके लिए बाल धोने के बाद अपने बालों को दूध में लगभग 10-15मिनट के लिए भिगोएं। स्टीमर को चालू करें और फिर अपने बालों पर कंडीशनर लगाएं। बाद में इसे ठंडे पानी से धोएं।
एलोवेरा जेल और शहद (फेस स्पा)
रोजाना के धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कारण चेहरे से नमी खत्म हो जाती हैतो फेस डल दिखने लगता है। इससे निजात पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकतेहैं। एलोवेरा जेल को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर स्टीम लें और फिर 10मिनट के लिए पैक को लगा रहने दें। उसके बाद चेहरा धो लें।
नहाने के पानी में मिलाएं नमक (बॉडी स्पा)
सर्दियों के मौसम में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होती है तो बॉडी स्पा से इससे राहत मिल सकती है। इसके लिए कॉफी में शहद मिलाएं और पूरी स्किन की मसाज करें। फिर नहाने के पानी में नमक और बॉडी लोशन मिलाएं। पूरी बॉडी पर स्क्रब करने के बाद इस पानी से नहा लें।