आपको 'Cold' या 'Omicron BF.7'में किसने जकड़ा है, सिर्फ 2मिनट में हो जाएगी पहचान
'जैसी करनी-वैसी भरनी' ये कहावत चीन पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है दरअसल वहां लगातार तीसरे साल कोरोना महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि वहां वही जिंदा है जिसकी किस्मत अच्छी है या फिर वो जिसे भगवान ने बचाया हुआ है।
'जैसी करनी-वैसी भरनी' ये कहावत चीन पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है दरअसल वहां लगातार तीसरे साल कोरोना महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि वहां वही जिंदा है जिसकी किस्मत अच्छी है या फिर वो जिसे भगवान ने बचाया हुआ है। बीजिंग के साथ हर छोटे-बड़े शहर में कोरोना के नए मामलों और महामारी से हुई मौतों के आंकड़े ने दुनिया को एकबार फिर से इतना डरा दिया कि WHO को भी कहना पड़ गया कि चीन अपने देश के सही आंकड़े जारी करे।
लक्षणों में समानता
भारत में Omicron BF.7की मारक क्षमता भले ही न हो लेकिन इसका संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में सर्दी के सीजन में लोगों का सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही है कि उन्हें फ्लू या वायरल हुआ है या उन्हें कोरोना ने जकड़ लिया है। चूंकि BF.7ओमीक्रोन फैमिली का सबवेरिएंट हैतो इसके लक्षण भी ओमीक्रोन की तरह सर्दी, खांसी, नाक बहना, बुखार और गले में खराश ही हैं। वहीं सर्दी में सिर से टोपी या पैरों से मोजे उतारने पर बहुत से लोगों की नाक बहने के साथ उन्हें जुखाम और खांसी पकड़ लेती है तो ऐसे में पता करना मुश्किल है कि ये जुखाम का असर हैया ओमीक्रोन का असर है।
कोल्ड और कोविड कैसे करें पहचाने
दरअसल एकरिपोर्ट के मुताबिक कोल्ड या कोविड के बीच बनी असमंजस की स्थिति का जवाब दिया है मेदांता अस्पताल में सीनियर डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर सुशीला कटारिया ने उनका कहना है कि भारत में ये वेरिएंट अगस्त 2022से मौजूद है। इसके कारण देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ सकती है भारत के हेल्थ सिस्टम पर इसका कुछ ख़ास असर नहीं होगा क्योंकि ये संक्रमण गंभीर स्थिति तक नहीं पहुंचेगा।
'Omicron BF.7के लक्षण'
बता दें कि इस वेरिएंट के लक्षणों में तो गला खराब होना, बुखार, बहती नाक, खांसी, थकान, शरीर दर्द, सिरदर्द, सांस फूलना शामिल है। डॉक्टरों की मानें तो अगर बुखार और खांसी जैसे लक्षण 5दिनों के बाद भी बने रहते हैंतो इस स्थिति में कोविड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।