चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो, तो जरूर ट्राई करें ये होममेड फेस मास्क

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। ये स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती और इनसे स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिलती है।

Shruti Singh
Shruti Singh

Homemade Face Masks for Glowing Skin: हर महिला की चाहत होती है कि वह हमेशा खूबसूरत दिखे। इसके लिए महिलाएं बाजार से तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लाती है लेकिन इसमें मौजूद कैमिकल्स से आपकी स्किन खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि नेचुरल तरीकों से ही स्किन केयर(Skin Care) की जाए। बता दें कि आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। ये स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती और इनसे स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिलती है।

चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

एलोवेरा फेस मास्क

दमकती त्वचा पाने के लिए एलोवेरा काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में एक चम्मच नीम का पाउडर और शहद मिलाएं। इसके बाद इसे 10-15 मिनट तक फेस पर लगाकर छोड़ दें। बता दें कि इस फेस पैक से चेहरे की टैनिंग दूर हो जाती है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

शहद और पपीता

पपीता और शहद को मिक्स कर फेस मास्क तैयार किया जा सकता है। इससे चेहरे की रंगत निखरती है और फेस के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। बता दें कि शहद और पपीता चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे मिक्स करके लगाने से त्वचा सॉफ्ट रहती है और आपकी त्वचा बेहद खूबसूरत बन जाती है।

चंदन और गुलाब जल

चंदन में गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाएं। इसे कुछ देर तक फेस पर लगा कर रखें और फिर साफ पानी से मुंह धो लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा के डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते है और फेस पर जमी धूल मिट्टी भी साफ हो जाती है। बता दें कि चंदन और गुलाब जल के मिश्रण से चेहरा अच्छे से साफ हो जाता है और इससे आपका नेचुरल ग्ले भी बढ़ जाता है।

 नीम और हल्दी

चेहरे के कील मुंहासे रिमूव करने के लिए नीम और हल्दी का फेस मास्क काफी गुणकारी होता है। इसे तैयार करने के लिए आप नीम,हल्दी और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर चेहरे पर लगाएं। फेस पर नीम और हल्दी का पैक लगाने से स्किन संबंधी दिक्कते दूर होती है।

calender
06 March 2023, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो