होली से पहले फ्रिज को करना है साफ तो अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगा साफ

होली से पहले ही ज्यादातर घरों में टेस्टी और लजीज पकवान बनाए जाते हैं। वहीं इन पकवानों को स्टोर करने के लिए फ्रीज का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में होली के मौके पर फ्रिज को साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वहीं अगर आप भी होली पर फ्रिज की सफाई करने जा रहे हैं, तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप मिनटों में रेफ्रिजिरेटर को क्लीन और बैक्टीरिया फ्री बना सकते हैं।

calender

Holi 2023: होली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे है। इस वर्ष होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली खुशियों के साथ रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते है और गले मिलते है। होली से पहले ही ज्यादातर घरों में टेस्टी और लजीज पकवान बनाए जाते हैं। वहीं इन पकवानों को स्टोर करने के लिए फ्रीज का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में होली के मौके पर फ्रिज को साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वहीं अगर आप भी होली पर फ्रिज की सफाई करने जा रहे हैं, तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप मिनटों में रेफ्रिजिरेटर को क्लीन और बैक्टीरिया फ्री बना सकते हैं

दरअसल, होली के पर्व से ही देश में गर्मियां भी दस्तक देने लगती हैं और गर्मियों में फ्रीज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में कुछ लोग होली से पहले फ्रीज को साफ करना बेहतर समझते है। आइए जानते है कि आप किन आसान तरीकों से होली से पहले फ्रीज को चुटकियों में चमका सकते हैं।

1. फ्रिज को खाली करें- रेफ्रिजिरेटर को साफ करने से पहले सबसे जरूरी है कि आप उसके अंदर रखा सभी सामान बाहर निकाल ले। अब फ्रिज का स्विच ऑफ करें और स्विच बोर्ड में से प्लग भी रिमूव कर दें जिससे आपको करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा।

2. गर्म पानी का करें इस्तेमाल- फ्रिज को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बेस्ट रहता है। इसके लिए गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालकर घोल लें। इसके बाद इस घोल में कपड़ा भिगोकर निचोड़ लें, इसके बाद फ्रिज की ट्रे और ड्रॉर को अच्छे से साफ कर सकते है।

3. बेकिंग सोडा और सिरका यूज करें- फ्रिज पर लगे जिद्दी दागों को मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फ्रिज के दाग पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद साफ कपड़े से पोंछ दें। इसके इस्तेमाल से फ्रीज के जिद्दी दाग आसानी से छुट सकते है।

4. लिक्विड डिशवॉशर की मदद लें- फ्रिज के इंटीरियर्स की सफाई करने के लिए आप लिक्विड डिशवॉशर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी पानी में 1 चम्मच लिक्विड डिशवॉशर मिला लें। अब इस मिक्सचर में स्पंज को डिप करके आप आसानी से फ्रिज चमका सकते है।

5. फ्रीज को बनाएं स्मैल फ्री- फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से फ्रिज के कोनों को साफ करें। वहीं फ्रिज को स्मैल फ्री रखने के लिए आप इसमें पुदीने की कुछ पत्तियां भी रख सकते हैं। First Updated : Saturday, 25 February 2023