इस दिवाली राम जन्म भूमि से प्रयागराज तक करें यात्रा का प्लान, खर्च भी होगा कम
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और दिवाली का त्योहार आने वाला है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक ये सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली का त्योहार भले ही एक दिन का हो लेकिन इसे लोग एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद तक ही सेलिब्रेट करते रहते हैं
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और दिवाली का त्योहार आने वाला है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक ये सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली का त्योहार भले ही एक दिन का हो लेकिन इसे लोग एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद तक ही सेलिब्रेट करते रहते हैं क्योंकि दिवाली से पहले धनतेरस और रूप चौदस और फिर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन और भाई दूज मनाया जाता है। ऐसे में काफी सारी छुट्टियां होती हैं तो लोग बाहर घूमने का प्लान भी बना लेते हैं। अगर इस बार आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो धार्मिक स्थलों की यात्रा कर लीजिए क्योंकि भारतीय रेलवे आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है। क्या है पूरा पैकेड यहां देखें टूर की डिटेल्स-
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या टूर एक्स इंदौर
टूर के दिन- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या
ट्रैवल मोड- रेल
क्लास- कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी- हर बुधवार
टूर पैकेज की कीमत
अगर आप दो से तीन लोग हैं जो घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हर व्यक्ति के हिसाब से 15,100 रुपये का खर्च है। ट्विन ऑक्यूपेंसी का 18,400 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड समेत 11,900 रुपये और बिना बेड 10,750 रुपये चार्ज है।
लेकिन अगर आपका ग्रुप 4 से 5 लोगों का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हर व्यक्ति के हिसाब से 13,650 रुपये खर्च होना है। ट्विन ऑक्यूपेंसी का देखें तो 15,300 रुपये है। अगर बच्चे के लिए बेड चाहते हैं तो 10,450 रुपये और बेड नहीं रखना है तो 9,300 रुपये चार्ज है। आप इस पैकेज को हर बुधवार को ले सकते हैं, अब अगर इस दिवाली कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कम खर्च में ये काफी अच्छा प्लान रहेगा।