इस साल करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जा रहा है और कुछ दिन बाद ही दिवाली है तो ऐसे में साफ-सफाई करने के चक्कर में बहुत सी महिलाएं ऐसी भी होंगी जो करवाचौथ के लिए अभी तक अपने हाथों पर मेहंदी नहीं लगवा पाई होंगी। सुहागन महिलाएं इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत सोलह श्रृंगार में करके मां करवा की पूजा करती हैं। जिसके बाद रात में चांद दर्शन के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं। अब जब कल ही करवाचौथ है और आपको हाथों में मेहंदी लगवाने के साथ घर के बाकी बचे काम भी निपटाने हैं तो महेंदी लेटेस्ट डिजाइन हैं जो बेहद कम समय में लग सकते हैं। इससे आपका समय भी बच जाएगा और आप मेंहदी भी लगवा लेंगी।
मेंहदी के ये डिजाइन आजकल खुब पसंद किए जा रहे हैं खासकर उन महिलाओं के लिए जो काम के बीच में समय निकालकर मेहंदी लगाएंगी। इन डिजाइन की खास बात ये है कि ये कम समय में लग जाते हैं और आपके हाथों को काफी खूबसूरत बना देती है। First Updated : Wednesday, 12 October 2022