Karwachauth Special: करवाचौथ पर पत्नी के साथ घूमने के लिए इन जगहों की करें प्लानिंग

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हर वर्ष करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है।

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हर वर्ष करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती है।

वहीं अगर इस करवाचौथ को आप यादगार बनाना चाहते है तो अपनी पत्नी के साथ इन रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते है। आइए जानते है-

1.जयपुर- अपनी पत्नी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए जयपुर बेस्ट सिटी है। दिल्ली से जयपुर की दूरी तकरीबन 300 किलोमीटर है। महज 6 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंच सकते हैं। जयपुर में आप अपनी पत्नी को चांद का दीदार कराकर पर्व को यादगार बना सकते हैं।

2. गोवा- अगर आप करवा चौथ के पर्व को बेहद खास बनाना चाहते है तो गोवा घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। बता दें कि गोवा के बीच से आप चांद का दीदार इस पर्व को और खास बना देगा।

3.शिमला- करवाचौथ पर आप हिलस्टेशन जाना चाहते है तो उसके लिए शिमला बेस्ट ऑपशन है। शिमला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां आप अपनी पत्नी के साथ स्टे कर सकते है।

4. आगरा- इस करवाचौथ पर आप प्यार की निशानी ताजमहल देखने आगरा जा सकते हैं। यहां ताजमहल के अलावा लाल किला और फतेहपुर सीकरी घूमने का प्लान भी कर सकते है।

calender
11 October 2022, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो