जानिए प्रॉमिस डे पर लाइफ पार्टनर से क्या वादे करें?

प्रॉमिस डे पर सभी लोग अपने -अपने पार्टनर को वादा करते हैं साथ ही पूरे जिंदगीभऱ रहने की कसमें खाते हैं ।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

वैलेंटाइन डे वीक का पांचवा दिन है प्रॉमिस डे जिसे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते हैं। इस दिन को दुनिया भर में प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। साथ ही इस दिन लोग अपने चाहने वालों को वादा करते हैं । इस दिन प्रेमी जोड़े प्यार को निभाने के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं।

ऐसा वादा जो कभी नहीं टूटेगा। इस दिन को सेलिब्रेट करने का खास मकसद है कि प्रेमी जोड़े अपनी बची हुई जिंदगी एक साथ बिताएंगे, चाहे दर्द हो या परेशानी सबका सामना एक साथ मिलकर खुशी से करेंगे। इस तरीके के वादे के साथ लोग पूरे जिंदगी रहना उसके साथ पसंद करते हैं। आइए जानते हैं आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ किस तरह वादा कर सकते हैं।

झूट न बोलने का वादा

हर रिश्ता भरोसे की नींव पर टिका होता है, यदि किसी कारण रिश्ते में विश्वास ही नहीं रहेगा तो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकेगा। ऐसे में आप आज के दिन लाइफ पार्टनर को वादा कर सकते हैं।हर रिश्ते में जरूरी होता है तो विश्वास आप अपने पार्टनर को झूट न बोलने का वादा कर सकते हैं ।इससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा।

लाइफ पार्टनर के सपनों को पूरा करने का वादा

कई ऐसे लोग होते हैं जो सपने तो देखते हैं लेकिन किसी कारण से उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं । ऐसे में आप अपने लाइफ पार्टनर को यह वादा करें कि दोनों मिलकर एक दूसरे के सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

हमेशा साथ रहने का वादा

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके रिश्ते में अनेक प्रकार की गलतफहमियां आ जाती हैं जिसके कारण उनका रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं चल पाता हैं । ऐसे में आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ ये वादा करना चाहिए कि कुछ भी हो जाएं हम दोनों एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे मिलकर हर समस्या का निवारण करेंगे ।

calender
11 February 2023, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो