जानिए सर्दियों में मछली खाने से क्या फायदे होते हैं?

सर्दी कई लोगों के लिए एक कठिन मौसम हो जाता है। ठंड का मौसम होता है तो कई बार अपनी योजनाओं को रद्द करना पड़ता है और अक्सर घर के आसपास ही रहने को मजबूर भी होना पड़ता हैं। इससे नुकसान ये होता है कि हम ज्यादा सोते हैं, ज्यादा खाना खाना खाते हैं और इससे हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी फर्क पड़ता है। कई रिसर्च से पता चलता है कि हमारा मूड हमारे खाने पर निर्भर करता है क्योंकि सेरोटोनिन रिसेप्टर्स हमारे पेट में जाता हैं।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

सर्दी कई लोगों के लिए एक कठिन मौसम हो जाता है। ठंड का मौसम होता है तो कई बार अपनी योजनाओं को रद्द करना पड़ता है और अक्सर घर के आसपास ही रहने को मजबूर भी होना पड़ता हैं। इससे नुकसान ये होता है कि हम ज्यादा सोते हैं, ज्यादा खाना खाना खाते हैं और इससे हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर भी फर्क पड़ता है। कई रिसर्च से पता चलता है कि हमारा मूड हमारे खाने पर निर्भर करता है क्योंकि सेरोटोनिन रिसेप्टर्स हमारे पेट में जाता हैं।

इस हिसाब से अगर आप एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार खाते हैं तो अपनी आंत में मौजूद बैक्टीरिया को खुश रखते हैं जो बदले में हमें खुश रखता है। मछली एक प्रकार का भोजन है जिसे कई कारणों से सर्दियों में सेवन के लिए उत्तम माना जाता है। मछली एक सुपरफूड है जो पोषक तत्वों और अच्छे फैटी एसिड से भरपूर होता है जो मजबूती को बढ़ावा देता है। तो चलिए एक नज़र डालते हैं कि सर्दियों में मछली खाना हमारे लिए क्यों फायदेमंद है।

दिल के लिए है अच्छा

ठंड का मौसम दिल पर दबाव डालता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, नियमित रूप से मछली का सेवन करने से कोरोनरी हृदय रोग के कम जोखिम से जुड़ा है। हफ्ते में कम से कम दो बार ओमेगा-3फैटी एसिड से भरपूर मछली खाने से रक्तचाप और स्ट्रोक जैसे हृदय रोगों से जुड़े खतरें कम हो जाते है।

मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर सर्दियों में लोगों द्वारा अनुभव किया जाता है। इस दौरान धूप की कमी से विटामिन-डी की भी कमी हो जाती हैजिससे मूड खराब होता है। इसलिएअगर डॉक्टर और पोषण विशेषज्ञों की सलाह मानें तो सर्दियों के दौरान विटामिन डी से भरपूर सप्लीमेंट्स और खाद्य पदार्थों की सलाह मिलती हैं जबकि मैकेरल, टूना और सैल्मन जैसी मछलियां विटामिन डी से भरपूर होती हैं।

दृष्टि में होगा सुधार

कुछ तरह की मछली ओमेगा-3फैटी एसिड से भरपूर होती हैं जो आंखों की रोशनी और पूरे नेत्र स्वास्थ्य में सुधार के लिए उपयोगी होती हैं।

मछली खाने से त्वचा को होगा फायदा

सर्दियों में अगर ठीक से देखभाल न की जाए तो हमारी स्किन रूखी और सपाट हो सकती है। ठंड का मौसम हमारी स्किन के लिए बेहद खराब होता है। ओमेगा-3और ओमेगा-6फैटी एसिड से भरपूर मछलियां हमारी त्वचा की ऊपरी स्कीन को मजबूत बनाती हैं ताकि हमारी त्वचा को प्राकृतिक रूप से सूखने से रोका जा सके।

calender
12 January 2023, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!