मोबाइल की तरह महत्वपूर्ण है मोबाइल कवर भी. आज मोबाइल फोन हर इंसान के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। ऐसे में मोबाइल एसेसरीज भी बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल आपका मोबाइल आपके व्यक्तित्व का आईना है,और आपके मोबाइल को रिप्रेजेंट करता है। मोबाइल कवर जी हां ,हम बात कर रहे हैं मोबाइल कवर की, दुनिया के जहां एक से बढ़कर एक मोबाइल कवर मौजूद है, खासतौर पर अलग-अलग आयु वर्ग और जेंडर के लोगों के लिए अलग-अलग मोबाइल कवर बाजार में मौजूद हैं। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार का ही होता है। इसमें विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए मोबाइल कवर शामिल नहीं किए गए ,यानी कि मोबाइल कवर का खुदरा व्यापार बेहद विशाल रूप धारण करता जा रहा है।
मार्केट में अलग-अलग तरह के मोबाइल कवर मौजूद हैं, जिनमें कार्टून रियल हीरो एनिमल,प्रकृति, देश, भक्ति और धर्म प्रमुख रूप से शामिल है। बच्चों के लिए लेकर आए हैं तो, अपनों के लिए भी बेहद स्टाइलिश मौजूद हैं ,कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि हर हाथ में मोबाइल मौजूद है तो उस मोबाइल को एक शानदार मोबाइल कवर भी चाहिए होता है। मोबाइल कवर का चयन करते समय आपको रंग डिजाइन और मटेरियल के साथ यह भी देखना चाहिए कि आपके व्यक्तित्व से वह सूट कर रहा है या नहीं। स्टाइलिश मोबाइल कवर,मजबूत मोबाइल कवर या फिर दोनों के संगम वाला एक ऐसा मोबाइल कवर जो आपकी पर्सनालिटी और आपके फोन की अहमियत को और अधिक बढ़ा दे। First Updated : Thursday, 23 June 2022