मीराबाई चानू कोच विजय शर्मा के अंडर में रहकर इस प्रकार करती थी ट्रेनिंग, VIDEO

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू (Mirabai chanu) ने वूमन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो कैटेगरी में दिलाया। उन्होंने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया।

calender

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू (Mirabai chanu) ने वूमन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो कैटेगरी में दिलाया। उन्होंने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया। यानी कि मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया व में ट्रेनिंग सेंटर ना होने पर 50-60 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग के जाने वाली मीराबाई चानू ने काफी मेहनत की और वह देश को कई मेडल दिला चुकी हैं।

मीराबाई चानू इस प्रकार करती थी ट्रेनिंग-

 

11 साल में अंडर-15 चैंपियन बनने वाली मीराबाई चनू 2016 में रियो ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाई थीं तो वे डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने खेल को छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन उनकी वापिसी ने साबित कर दिया कि अगर मन में कोई भी बात ठान ली जाए तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। First Updated : Sunday, 31 July 2022