चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स

बिना लिपस्टिक से चेहरे का मेकअप पूरा नहीं होता है। वहीं लिपस्टिक से आपका पूरा लुक ही चेंज हो सकता है। दरअसल, मेकअप में लिपस्टिक का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में आज आपको बताएंगे उन 5 लिपस्टिक के शेड्स के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा और भी ज्यादा ग्लोइंग नजर आएगा।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

Beauty Tips: हर महिला की चाह होती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। इसके लिए वह मेकअप का इस्तेमाल भी करती है। वहीं अगर आप किसी पार्टी, फैमिली फंक्शन या फिर मैरिज में जा रही है तो, मेकअप से चेहरे पर निखार लाया जा सकता है। दरअसल, मार्किट में कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद है,जिनके प्रयोग से चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाते है और आपका चेहरा बेदाग नजर आता है। वहीं रिंकल्स और डार्क सर्कल्स को आप कंसीलर की मदद से आसानी से छिपा सकते है। वहीं ड्रेस के साथ मैचिंग आई-शेडो लगाकर आपकी आंखों की खूबसूरती भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही आंखों पर काजल और मस्कारा लगाने से आप बेहद हसीन लग सकती है।

लेकिन बता दें कि बिना लिपस्टिक से चेहरे का मेकअप पूरा नहीं होता है। वहीं लिपस्टिक से आपका पूरा लुक ही चेंज हो सकता है। दरअसल, मेकअप में लिपस्टिक का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में आज आपको बताएंगे उन 5 लिपस्टिक के शेड्स के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा और भी ज्यादा ग्लोइंग नजर आएगा।

आइए जानते है लिपस्टिक के उन 5 शेड्स के बारे में जो कभी भी चलन से बाहर नहीं होते और आपके होंठों की खूबसूरती को उभारते हैं।

1.रेड लिपस्टिक- रेड शेड लगभग हर किसी ड्रेस पर जचता है और ये एक ऐसा शेड है जो कि हर किसी का फेवरेट होता है। रेड शेड न सिर्फ न्यूली मेरिड बल्कि हर किसी पर काफी खूबसूरत लगता है। चाहे आपने जो भी ड्रेस पहनी हो ट्रेडिशनल या वेस्टर्न इसे लगाकर आप अपने लुक को पलभर में ग्लैमरस बना सकती है।

2. पिंक- पिंक कलर सदाबहार है जो आपको पार्टी की शान बना सकता है। किसी ऑफिस पार्टी या फिर फंक्शन में जाने से पहले पिंक लिपस्टिक लगाकर आप अपने लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना सकती है। पिंक का फैशन कभी भी ऑउट नहीं होता और इसे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रयोग कर सकते है। ऐसे में आप पिंक शेड की लिपस्टिक को अपनी मेकअप किट में जरूर रखें।

3. पीच लिपस्टिक- युवाओं में इस रंग का खासा क्रेज है और इसके ब्राइट शेड्स की डिमांड भी काफी है। मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल कपड़ों पर भी इसे मैच करके लगाने पर बेहतरीन यंग लुक पाया जा सकता है। होठों पर पीच कलर की लिपस्टिक लगाने से आप बेहद हसीन नजर आएंगी और ये कलर होठों पर काफी फबता भी है।

4. डार्क ब्राउन- डार्क ब्राउन शेड की लिपस्टिक खासतौर पर वेस्टर्न ड्रेस पर काफी अच्छी लगती है। स्मोकी आईस के साथ डार्क ब्राउन लिपस्ट‍िक आपको बेहतरीन लुक दे सकती है। शॉर्ट ड्रेस, हाई स्लिट ड्रेस या फिर किसी भी इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगा सकती है।

5. न्यूड कलर- अगर आपने लाइड मेकअप किया है तो उसके साथ न्यूड शेड लिपस्टिक का यूज कर सकती है। बता दें कि इन दिनों न्यूड शेड्स काफी ट्रेंड में है और इसकी खासियत ये है कि आप इसे रोजाना ऑफिस जाते वक्त भी लगा सकती है। लगभग हर ड्रेस के साथ इसे होठों पर लगाने से आप काफी अट्रैक्टिव लग सकती है।

मेकअप पूरा करने के लिए आप इन लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती है। इन्हें होठों पर लगाने से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकता है। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल शानदार लुक पाने के लिए भी कर सकती है। बता दें कि इन शेड्स का फैशन कभी भी चलन से बाहर नहीं होता और इससे आपका लुक बेहद ग्लैमरस बन सकता है। इसलिए अपनी मेकअप किट में पिंक, रेड, डार्क ब्राउन, पीच और न्यूड कलर की लिपस्टिक के शेड्स जरूर रखें। ये ऐसे शेड्स है जो हमेशा ही ट्रेंड में बने रहते है और आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करते है।

calender
27 February 2023, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो