Parenting Tips: पेरेंट्स की ये 5 आदतें बच्चों को बना सकती है जिद्दी, न करें नजरअंदाज

जाने-अंजाने पेरेंट्स अपनी कुछ आदतों से ही बच्चों की जिद़ को बढ़ावा देने लगते हैं। ऐसे में बच्चे बिगड़ जाते है और फिर हर बात पर जिद्द करने लगते है। इसलिए जरूरी है कि माता-पिता अपनी कुछ गलतियों को कंट्रोल करें ताकि उनके बच्चे जिद्दी न बने।

calender

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दें और इसके लिए पेरेंट्स कड़ी मेहनत भी करते है। आज के समय में दोनों ही माता-पिता वर्किंग है और वह ऑफिस में कड़ी मेहनत इसलिए ही करते है ताकि वह अपने बच्चों का सही से पालन पोषण कर पाएं। उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ा पाएं और उनकी हर इच्छा पूरी कर सके। हर मां-बाप की खुशी उनके बच्चों में ही होती है, जब वह थके-हारे काम से घर लौटते है तो बच्चों को हंसता देखकर उनकी सभी टेंशन दूर हो जाती है। लेकिन कई बार पेरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिसकी वजह से उनके बच्चे जिद्दी बन जाते है।

दरअसल, जाने-अंजाने पेरेंट्स अपनी कुछ आदतों से ही बच्चों की जिद़ को बढ़ावा देने लगते हैं। ऐसे में बच्चे बिगड़ जाते है और फिर हर बात पर जिद्द करने लगते है। इसलिए जरूरी है कि माता-पिता अपनी कुछ गलतियों को कंट्रोल करें ताकि उनके बच्चे जिद्दी न बने।

पेरेंट्स ध्यान में रखें ये बात-

1. हर ख्वाहिश पूरी करने से बचें- अधिकतर पेरेंट्स बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में बच्चों को मुंह मांगी चीज मिलने की आदत पड़ जाती है। वहीं बाद में पेरेंट्स द्वारा किसी चीज के लिए इंकार करने पर बच्चे जिद करने लगते हैं। इसलिए बच्चों के लिए एक लिमिट सेट कर दें और उनको जरूरत से ज्यादा कोई चीज ना लाकर दें।

2. बच्चों के साथ बिताएं समय- कई बार पेरेंट्स ऑफिस और घर की जिम्मेदारियों के चक्कर में बच्चों के साथ टाइम स्पेंड ही नहीं करते। ऐसे में टाइम पास करने के लिए बच्चे फिजूल चीजें खरीदने की जिद करने लगते है। इसलिए टाइम निकालकर बच्चों के साथ समय बिताएं और इस दौरान उन्हें सही और गलत की सीख भी दे।

3. ज्यादा न डांटे- काम के स्ट्रेस की वजह से पेरेंट्स बच्चों पर ज्यादा गुस्सा करने लगते है और कई बार तो बेवजह ही उन्हें डांटते है। इसलिए बच्चों के साथ हमेशा प्यार से पेश आएं और उनकी जरूरतों को भी समझने की कोशिश करें।

4. रोक-टोक ना करें- बच्चों को बिगड़ने से बचाने के लिए पेरेंट्स बच्चों के हर काम में दखल देने लगते हैं। ऐसे में कई बार माता-पिता बच्चों से बेमतलब के सवाल भी पूछ लेते हैं, जिससे ना सिर्फ बच्चों के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है बल्कि आपका बच्चा इससे जिद्दी भी बन सकता है।

5. बच्चे की समस्याओं को न करें इग्नोर- बड़ों की तरह बच्चों की भी कई बार किसी ऐसी चीज की जरूरत पड़ जाती है, जिसे बड़े समझ नहीं पाते हैं। अक्सर ऐसी स्थितियों में पेरेंट्स की उस मांग को इग्नोर कर देते हैं और उसे टालते रहते हैं, जिस कारण से बच्चा उस चीज के लिए ज्यादा जिद करने लगता है। इसलिए बच्चों को समस्याओं को समझने की कोशिश करें। First Updated : Thursday, 23 February 2023

Topics :