पिज्जा बर्गर से हो सकती हैं, घातक बीमारी
जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि पिज्जा और बर्गर खाना लोगों को कितना अधिक पंसद है । वही दूसरी ओर बच्चे भी जंक फूड के षौकीन होते हैं । बाहर की चीजें लोगों को अधिक पंसद होती हैं इतना ही नहीं लोग उन्हेें ऑडर देकर भी मांगवाते है । और प्रतिदिन उनका सेवन करते है । लगातार जंक फूड का सेवन करने से षरीर में अनेक प्रकार की बीमारियों से सामना करना पड़ सकता है ।
जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि पिज्जा और बर्गर खाना लोगों को कितना अधिक पंसद है। वही दूसरी ओर बच्चे भी जंक फूड के काफी शौकीन होते हैं। बाहर की चीजें को बच्चे अधिक पंसद करते हैं, इतना ही नहीं लोग उन्हेें ऑडर कर मांगवाते है। और प्रतिदिन उनका सेवन करते है। लगातार जंक फूड का सेवन करने से शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियों से सामना करना पड़ सकता है ।
किडनी थायरॉयड की बीमारी के शिकार हो सकते हैं-
लगातार पिज्जा बर्गर खाते हैं, तो आपके शरीर में नुकसान पहुंच सकता है। क्योंकि जंक फूड में खाद्य पदार्थों में हानिकारक केमिकलस पोटेशियम पाए जाते हैं । इनका अधिक सेवन करने से किडनी व थायरॉयड की बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।
कैंसर की संभावना-
दरअसल पिज्जा बर्गर के सेवन करने से लगातार खून में ग्लूकोज का लेवल अचानक बढ़ने लगता है। जिससे शरीर में इंसुलिन ज्यादा मात्रा में बनता है इससे शरीर में असामान्य कैंसर सेल्स विकसित होने लगता हैं। जो हमारें शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है।
सॉफ्ट ड्रिंक्स-
सॉफ्ट ड्रिंक्स को खोलते ही उससे निकलने वाला झाग सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। इसके झाग में मीथाइग्लाइऑक्सेल जैसे फूड केमिकल पाए जाते हैं। जबकी सॉफ्ट ड्रिंक् को तैयार करते समय में कुछ कलर का भी प्रयोग किया जाता है। जिससे कैंसर होने की संभावना होती है। इसीलिए सॉफ्ट ड्रिंक्स को कम से कम प्रयोग करना चाहिए। ऐसी खतरनाक बिमारी जंक फूॅड के प्रतिदिन उपयोग करने से होती हैं । जितना हो सकें जंक फूड का कम मात्रा में ही उपयोेग करे।