Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर दोस्तों को भेजें देशभक्ति मैसेज

15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए खास होता। सुबह-सुबह चारों तरफ देशभक्ति के गाने बज रहे होते हैं। ऐसे में माहौल और भी देशभक्ति का बन जाता है। इस दिन सब अपने- अपने दोस्तों से अगल प्रकार से चैट करना चाहता है।

15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए खास होता। सुबह-सुबह चारों तरफ देशभक्ति के गाने बज रहे होते हैं। ऐसे में माहौल और भी देशभक्ति का बन जाता है। इस दिन सब अपने- अपने दोस्तों से अगल प्रकार से चैट करना चाहता है। आज हम आपके और आपके दोस्तों के लिए इस अवसर को सेलिब्रेशन करने के लिए ऐसे मैसेज करे।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

 

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.

बची हो जो एक बूंद भी लहू की,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

 

आओ झुक कर सलाम करे उनको…

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर चल के देख लेना

जय हिन्द, जय भारत

 

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !

स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

 

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

calender
14 August 2022, 09:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो