तिल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है बालों को तिल के तेल से मसाज करने से बालों को कई प्रकार के फायदे मिलते है तो आइए जानते है बालों में तिल का तेल किस प्रकार से फायदेमंद हो सकता है।
तिल के तेल में कई प्रकार के पॉलिफेनॉल्स, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होते है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते है। तिल का तेल से बालों में मसाज करने से चमकदार होते है साथ ही यह बालों के ग्रोथ को बढ़ाने और स्वस्थ रखने में मदद करता है। तो आइए जानते है कैसे बालों के लिए तील का तेल फायदेमंद होता है।
बालों के लिए तिल के तेल वरदान जैसा है क्योंकि इसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में की क्षमता होती है।जो कि स्कैल्प इंफेक्शन और बालों की समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा तील का तेल लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है।
तिल का तेल डैमेज बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। तिल का तेल बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाता है। जिससे दो मुंहे के बालों की समस्या नहीं होती है। तिल के तेल से मसाज करने से बाल खराब नहीं होते है। यह बाल के ग्रोथ को बढ़ाने के साथ- साथ बालों को थीक भी बनाने में मदद करता है।
तील का तेल बालों को ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ काले बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। तिल के तेल कई प्रकार से फायदेमंद होते है जैसे ये बालों की जड़ों को एक्टिवेट करता है और अंदर तक बालों को पोषण देता है। जिसकारण सफेद बाल की समस्या नहीं रहती और बालों को काला बनाने मे मदद करती है।
सबसे पहले एक कटोरी में तिल का अपने बालों के लेंथ के हिसाब से रख लें उसके बाद तेल को अपने बालों के स्कैल्प पर लगाना शुरु करें उसके बाद बालों को जड़ो से लेकर सिरे तक तेल लगाए फिर उसे 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें मसाज करने के बाद 20 मीनट तक बाल में तेल लगे रहने छोड़ दें। 20 मीनट के बाद बालों को हल्के गर्म पानी से बालों को सेंपू से वॉश कर लें। ऐसे हफ्ते में 2 बार करने से आपके बालों में काफी लाभ मिलेगा। First Updated : Tuesday, 28 February 2023