चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से बहर निकलना मुश्किल कर दिया है। प्रचंड गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश तो जरूर करते हैं लेकिन इन सब के बीच फैशन कहीं ना कहीं पीछे छूट जाता है।
सुंदर और स्टाइलिश दिखने का मन हर किसी का करता है, लेकिन हम कभी-कभी मौसम के मुताबिक अपने कपड़ों को सिलेक्ट नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे गर्मियों के दिनों में भी आप कूल ड्रेसिंग सेंस का विषेश ध्यान रख कर भी गर्मी से आसानी से बच सकते हैं।
गर्मियों में जितना हो सके उतना ही हल्के रंग के कपड़े पहने। क्योकि डार्क कलर के कपड़ों में ज्यादा गर्मी लगती है। साथ ही पसीना भी बहुत आता है। जैसे की आप लाइट पिंक, पीच, केसरी, लाइट आसमानी, लेमन कलर के हलके रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
गर्मियों में सूती, खादी और शिफॉन के कपड़े पहनना सबसे अच्छा होता है। इससे आपको गर्मी में भी आराम मिलेगा। लेकिन ये ध्यान रखें कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो फुल स्लीव कपड़े ही पहनें। जिससे आप सन टैन, लू, और धूप से भी बच सकते हैं।
गर्मियों के दिनों में कुछ कपड़े ऐसे हैं जिससे आपको दूरी बना लेनी चाहिए, जैसे कि नायलॉन, वेलवेट कपड़े आप जितना कम पहनेंगे गर्मी से बचे रहेंगे। इन कपड़े को पहन ने से आपको बॉडी में खुजली और इन्फेक्शन भी हो सकता है। First Updated : Saturday, 09 April 2022