बदलते मौसम में मुरझाए पौधों का इस तरह से रखें ख्याल , अपनाये यह टिप्स
सर्दियों के मौसम में पौधों रखना काफी चुनौती भरा होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं , जिस प्रकार से सर्दियों में आपका स्वास्थ प्रभावित होता है। ठीक उसी तरह से पौधे भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में उनका ख्याल कैसे रखा जाये। उसके लिए आज़माए यह तरीका -
सर्दियों के मौसम में पौधों रखना काफी चुनौती भरा होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं , जिस प्रकार से सर्दियों में आपका स्वास्थ प्रभावित होता है। ठीक उसी तरह से पौधे भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में उनका ख्याल कैसे रखा जाये। उसके लिए आज़माए यह तरीका -
1 सोडा का करें इस्तेमाल
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी कि सोडे का इस्तेमाल आप बदलते मौसम में अपने पौधों को बचाने में कर सकते हैं। पानी में एक चम्मच सोडा मिला कर उसे पौधे में डालें ।इससे आपका पौधा कभी मुरझाएगा नहीं।
2 विटामिन्स की गोलियों का करें इस्तेमाल
आमतौर पर घर में पाए जाने वाली विटामिन्स की गोलियों को एक्सपायर हो जाने के बाद फेंक दिया जाता है। लेकिन अब आप इसे फेंके नहीं क्योंकि आप इसका इस्तेमाल पौधों को बदलते मौसम से और कीड़ों से बचा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से फूलों में कीड़े नहीं लगते।
3 मिटटी के गमले हैं बेहतर
यदि आप अपने पौधों के लिए प्लास्टिक के गमलों का इस्तेमाल करते हैं। तो आज ही इन्हें बदल दीजिये और उनकी जगह मिट्टी के गमलों का इस्तेमाल कीजिये। शायद आपको मालूम ना हो प्लास्टिक के गमलों में पौधों को सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते और न ही अच्छे से पनप पाते हैं।
4 वाटर स्प्रे का करें इस्तेमाल
गर्मियों के मौसम में एक से दो मग पानी डालना सही है लेकिन सर्दियों के मौसम में सही मात्रा में पानी डालना चाहिए अधिक पानी से पौधा मर सकता है। इसलिए वाटर स्प्रे का इस्तेमाल कीजिये ।
5 कोमल पौधों को रखें अंदर
सर्दियों में कोमल और छोटे पौधों को हमेशा घर के अंदर ही रखें। आप घर के उस एरिया में भी रख सकते हैं जहां हलकी धूप आती हो। यदि बर्फ से बचाना हो तो बाहर रखें पौधों को अच्छे से कवर करें।