Parenting Tips: छोटे बच्चों की देखभाल करना माता-पिता के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। आमौतार पर नवजात शिशु को एक जगह बैठाकर पैरेंट्स काम कर लेते है लेकिन जब बच्चा चलने लग जाए तो उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। ये ऐसा समय होता है जब पैरेंट्स को हर वक्त सतर्क रहना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी चलने लायक हो गया है तो आप कुछ आम गलतियों को नजरअंदाज करके अपने बच्चे का खास ख्याल रख सकते है।
दरअसल, जब बच्चे चलना शुरू कर देते है, तो पैरेंट्स को पहले से ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है। इस दौरान उन्हें बच्चें की स्पेशल केयर करने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिन्हें फॉलो करके आप अपने बच्चा का ध्यान रख सकते है।
बच्चे जब चलना सीखते है शुरुआती समय में वह कई बार लड़खड़ा कर गिर भी जाते है। ऐसे में आप फर्श पर मैट या कार्पेट बिछा सकते हैं। इससे बच्चे को चोट लगने का डर नहीं रहेगा और बच्चा जल्दी चलना सीख जाएगा।
अगर आपका बच्चा चलना सीख रहा है तो आप उसे सहारा दें। यानि कि आप बच्चे की उंगली पकड़कर उसे चलना सिखाएं। इससे बच्चा बार-बार गिरेगा नहीं और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ने लगेगा। बच्चा यदि गिरता है तो आप घबराएं नहीं, उसे कोशिश करने दें। जितना कोशिश करेगा, उतनी ही जल्दी वो चलना सीख जाएगा।
छोटे बच्चों का शरीर काफी नाजुक होता है। ऐसे में बच्चों की नियमित रूप से मालिश करना बेहद जरूरी होता है। इससे बच्चों की हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और बच्चा जल्दी चलना सीख जाता है। बता दें कि बच्चों की मालिश कम से कम जन्म से लेकर 1 साल तक जरूर करें। इससे उनके शारीरिक विकास में भी लाभ होता है और स्किन भी हेल्दी रहेगी।
बच्चों को चलना सिखाने के लिए ज्यादातर लोग घरों में वॉकर का इस्तेमाल करते हैं मगर बच्चे के चलना सीखने के बाद वॉकर को रूम से दूर रख दें। ऐसे में बच्चा वॉकर पर बैठने का आदी हो जाता है और खुद चलने की कोशिश कम कर देता है।
बच्चे को चलना सिखाने के लिए आप खिलौनों की मदद ले सकते हैं। ऐसे में खिलौना दिखाकर बच्चे को अपनी तरफ बुलाएं। इससे बच्चा ज्यादा से ज्यादा चलने की प्रैक्टिस करेगा और जल्दी ही ठीक तरीके से चलने भी लगेगा। बच्चे को चलना सीखाने के लिए आप खिलौने की मदद ले सकते है।
जब बच्चा शुरू में चलना सीखता है तो उसकी शुरुआत फर्श से ही होती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप फर्श को अच्छे से क्लीन करें। बता दें कि फर्श पर एक भी नुकीला सामान नहीं होना चाहिए। इससे बच्चे को चोंट लग सकती है। ऐसे में पहले ही ठीक से सफाई करें।
अगर आपका बच्चा चलने लायक हो गया है तो, घर में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। क्योंकि बच्चे फर्श से ही चलना सीखते है और अगर फर्श पर ही गंदगी होगी तो बच्चा बीमार पड़ सकता है। इसके लिए आप पानी में एक ढक्कन फिनाइल डालकर भी पोंछा लगा सकती है।
यदि आपका बच्चा चलना सीख रहा है तो, आप उसे बिल्कुल भी अकेला न छोड़ें। अगर आप बच्चे को अकेला छोड़ देंगे तो हो सकता है वो गिर जाए और उन्हें चोंट लग जाए। इसलिए काम करते हुए भी बच्चे के आसपास ही रहे।
अगर आपका बच्चा भी चलना सीख रहा है तो आप बच्चे को समय दें और उसे कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। First Updated : Wednesday, 01 March 2023