आ रहा है प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इस तरह दें सरप्राइज

वैलेंटाइन के प्यार भरे हफ्ते में अपनी रिलेशनशिप को नया रूप और नया जोश देना है तो पार्टनर को कुछ खास सरप्राइज गिफ्ट देना जरूरी है।

Valentine Gift Ideas: हर साल फरवरी का महीना आपने साथ प्यार और मोहब्बत लेकर आता है। बसंत पंचमी के आस पास जब मौसम खिला खिला होता है, फिजाओं में रंगीनियत होती है, प्रकृति मेहरबान होती है, तब प्यार का मौसम वैलेंटाइन के हफ्ते के रूप में आता है और चारों ओर मानों प्यार ही प्यार बिखर जाता है।

अगर आपके लिए वैलेंटाइन अहमियत रखता है तो आपको इस हफ्ते की एडवांस में ही तैयारी कर देनी चाहिए। जी हां, प्यार के इजहार और सरप्राइज में देर नहीं करनी चाहिए। अगर आपका पार्टनर है तो आप इस साल का वैलेंटाइन वीक उसके लिए स्पेशल बना सकते हैं। आपको इस बार अपने पार्टनर को स्पेशल सरप्राइज देना चाहिए जो पार्टनर ताउम्र याद रखे और उसकी नजर में आपकी अहमियत बढ़ जाए।

तो चलिए जानते हैं कि आप वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को क्या सरप्राइज दे सकते हैं।

डिनर डेट कीजिए प्लान

अगर आपके पास कामकाज के चलते पार्टनर के लिए वक्त नहीं रहता तो इस बार उसे सरप्राइज डिनर डेट पर ले जाइए। उनको बताए बिना आप डिनर डेट अरेंज करें और एक नियत समय पर कॉल या मैसेज करके उन्हें बुला लें। इस डेट पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करेंगे तो आपके रिलेशनशिप को नई मजबूती मिलेगी और आपका पार्टनर काफी खुश महसूस करेगा।

मूवीज टिकट

अपने पार्टनर को किसी खास मूवी के लिए सरप्राइज दें। उसकी कोई पसंदीदा मूवी जिसे वो देखना चाह रहा हो, उसके टिकट पार्टनर के तकिए के नीचे चुपचाप रख आएं और फिर उसके चेहरे का एक्सप्रेशन देखने का  मजा ही कुछ और होगा।

फूलों का तोहफा

फूल सबको पसंद आते हैं। अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर उसके पसंदीदा फूलों का बुफे भिजवाएं। ये बुफे आप ना दें बल्कि पार्टनर को कूरियर करवाएं। इसके साथ ही एक प्यार भरा नोट या शायरी भी साथ में लिखकर अपने प्यार की फीलिंग्स को साझा करें। आपके पार्टनर को वो ही पुराने दिन याद आ जाएंगे।

हॉबी गिफ्ट

अगर आपके पार्टनर की कोई हॉबी है और वो उसके लिए वक्त नहीं निकाल पाता है तो उसकी हॉबी की कोई चीज उसे गिफ्ट करें। इससे उसे अहसास होगा कि आप उसका कितना ख्याल रखते हैं।

सरप्राइज छुट्टी मार लें

अगर आपके पार्टनर को अक्सर ये शिकायत रहती है कि आप उसे वक्त नहीं दे पाते तो इस बार उसे सरप्राइज छुट्टी गिफ्ट में दे दें। जी हां, उस दिन दफ्तर जाने के लिए तैयार हो जाइए और थोड़ी देर बार गुलाब लेकर फिर घर लौट आइए। आपको वापिस देखकर आपके पार्टनर को बेहद खुशी होगी। इस छुट्टी को पूरी तरह पार्टनर के साथ इन्ज़ॉय कीजिए। फिर देखिए आपको पार्टनर को ये वैलेंटाइन हमेशा याद रहेगा। 

calender
31 January 2023, 09:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो