Valentine's Day Week 2023 जानिए किस दिन क्या मनाया जाता है?
हर सिंगल लड़को की उम्मीद के दरवाजे खोलने वाला हर साल आने वाला यह प्यार का त्यौहार यानी (Valentine's day week) आ गया है। इस प्यार के हफ्ते का बड़ी ही शिद्दत से इंतज़ार करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा ही सुंदर अवसर है। हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे , मंगलवार 14 फरवरी 2023 को मनाया जायेगा।
हर सिंगल लड़को की उम्मीद के दरवाजे खोलने वाला हर साल आने वाला यह प्यार का त्यौहार यानी (Valentine's day week) आ गया है। इस प्यार के हफ्ते का बड़ी ही शिद्दत से इंतज़ार करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा ही सुंदर अवसर है। हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे , मंगलवार 14 फरवरी 2023 को मनाया जायेगा।
इस दिन को वैलेंटाइन वीक के बाद ही मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं और इसको स्पेशल बनाने के लिए अपने लव मेट को गुलाब का फूल , चॉकलेट , कार्ड्स के साथ - साथ प्यार भरे संदेश भेजते हैं।
पार्टनर के प्रति इन सभी गिफ्ट्स और कोशिशों को लव इंटरेस्ट यानी प्यार जताने का तरीका समझा जाता है। प्यार का यह मौसम एक ही दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते चलता है। जिसको वैलेंटाइन वीक (Valentine week) कहा जाता है। इसके अलावा इसको रोमांस वीक (Romance week) भी कहा जाता है। जो 7 फरवरी से शरू होता है और 14 फरवरी तक मनाया जाता है।
आइये जानते हैं किस दिन कौनसा डे मनाया जाता है.........
इस वैलेंटाइन वीक जिसको लव वीक (Love week) भी कहा जाता है। आइये जानते हैं कब कौनसा डे मनाया जाता है।
7 फरवरी (7 February) को रोज़ डे (Rose Day)
इस दिन हर पार्टनर अपने प्यार को जताने के लिए अपने लव मेट को लाल गुलाब देते है , लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन दुनिया भर में सबसे अधिक लाल गुलाब की बिक्री होती है।
8 फरवरी (8 February) प्रोपोज़ डे
प्रोपोज़ डे (Propose Day) लव वीक का यह दूसरा दिन होता है। यह प्यार के दिनों में से एक खास दिन होता है, इस दिन पार्टनर अपने चाहने वालो को बिना किसी झिझक के प्यार का इज़हार करते हैं।
9 फरवरी (9 February) चॉकलेट डे
चॉकलेट डे (Chocolate Day) वैलेंटाइन वीक का यह तीसरा दिन होता है , यदि पार्टनर प्रपोजल एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर देता है तो इस दिन चॉकलेट का गिफ्ट दिया जाता है।
10 फरवरी (10 February) टेडी डे
वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन इस दिन प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को टेडी का गिफ्ट दिया जाता है। जिसको वह अपने साथ याद के तौर पर रख सके।
11 फरवरी (10 February) Promise Day
इस दिन दोनों कपल अपने प्यार को कामियाब बनाने के लिए ज़िंदगी के सभी उतार चढ़ाव में साथ देने का एक दूसरे से वादा करते हैं। जिसको वह हमेशा निभाएंगे। यह लव वीक के पाचंवे दिन को मनाया जाता है।
12 फरवरी (12 February) हग डे
वैंलेटाइन वीक का छठा दिन इस दिन लव मेट्स एक दूसरे को हग करते हैं और एक दूसरे के प्रति सांत्वना जताते हैं। आप जिससे प्यार करते हैं उसको गले लगाना बेहद ही खुशी का एहसास दिलाता है।
13 फरवरी (13 February) किस डे
वैेलेंटाइन डे का सांतवा दिन किस डे के रुप में मनाया जाता है , आपने पार्टनर को चूमने से जुड़ा होता है, यह करने से एक तरह से अपने रिश्ते को मजबूत करने और अपने प्यार पर मोहर लगाना होता है।
14 फरवरी (14 February) वैलेंटाइन डे
प्यार का यह खूबसूरत हफ्ता इस दिन पर खत्म होता है , इस दिन लवमैटस रोमांटिक डेट पर जाते हैं , एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं सरप्राइज प्लान करते हैं इसके आलावा और भी बहुत कुछ करते हैं।