शाम की भूख को चुटकी में भगा देगा ये Veg Grilled Sandwich, नोट कर लें इसे बनाने का आसान तरीका

शाम होते ही हल्की-फुल्की भूख सताने लगती है और ये भूख ऐसी होती है जिसे इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ये भूख नहीं एक तरह से क्रेविंग भी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आप कैफे में मिलने वाले Veg Grilled Sandwichसे भी अच्छा सैंडविच घर पर ट्राई कर सकते हैं।

calender
24 November 2022, 08:21 PM IST

शाम होते ही हल्की-फुल्की भूख सताने लगती है और ये भूख ऐसी होती है जिसे इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ये भूख नहीं एक तरह से क्रेविंग भी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आप कैफे में मिलने वाले Veg Grilled Sandwichसे भी अच्छा सैंडविच घर पर ट्राई कर सकते हैं।

Veg Grill Sandwichबनाना बेहद आसान है और इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री भी आसानी से आपकी रसोई में मिल जाएगी। तो देर किस बात की, फटाफट से रेसिपी नोट कर लीजिए...

Veg Grilled Sandwich रेसिपी

इसके लिए आपको चाहिए ब्रेड,उबले आलू,टमाटर,खीरा,शिमला मिर्च,चीज़ क्यूब्स,हरी चटनी,केचप , नमक स्वादानुसार।

Veg Grilled Sandwich बनाने की विधि

  • सबसे पहले आपको दो ब्रेड लेनी है और इन पर दोनों तरफ मक्खन लगाना है।
  • फिर ब्रेड के एक तरफ हरी चटनी लगाकर ब्रेड पर कटे हुए उबले आलू को लगाएं।
  • इसके बाद पीसी काली मर्ची, चाट मसाला और नमक डालें।
  • अब बारी आती है कद्दूकस किए गए पनीर की, तो इसे ब्रेड पर लगाएं।
  • अब कैचप लगाकर दूसरी ब्रेड को उसके ऊपर रख दें।
  • फिर कटे हुए टमाटर, हरी मिर्ची, खीरा रख दें और टोमौटो कैचप और पनीर को कद्दूकस कर दें।
  • इस पर एक और ब्रेड रखकर ग्रिलर में ग्रिल करें और जब ब्रेड का रंग सुनहरा हो जाए तो सैंडविच तैयार हो जाएगा।

इस आसान सी रेसिपी से आपकी ग्रिल सैंडविच तैयार हो जाएगी और इसे हरी और लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

calender
24 November 2022, 08:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो