सर्दी में सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि ये चीजें भी पीना है बेस्ट

कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में खुद को गर्म रखने के लिए अक्सर लोग चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा दूध-चीनी से बनने वाली चाय का सेवन किया जाता है। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि चाय की जगह कोई और ड्रिंक ले नहीं सकती हैलेकिन आप इस सर्दी और भी कईं हॉट ड्रिक्स ट्राय कर सकते हैं।

calender

कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में खुद को गर्म रखने के लिए अक्सर लोग चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा दूध-चीनी से बनने वाली चाय का सेवन किया जाता है। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि चाय की जगह कोई और ड्रिंक ले नहीं सकती हैलेकिन आप इस सर्दी और भी कईं हॉट ड्रिक्स ट्राय कर सकते हैं।

आज आपके लिए कुछ स्पेशल हॉट ड्रिक्स लेकर आए हैंजिसके बाद शायद आप चाय के साथ इन्हें भी ट्राय करना पसंद करें, साथ ही ये सभी ड्रिक्स ज्यादा सर्दी में गर्माहट देने का काम करती हैंजो स्वाद में भी बेहद स्वादिष्ट होती हैं।

मशरूम चाय रेसिपी

आपने शायद मशरूम टी का नाम सुना होगालेकिन अगर कभी ट्राय नहीं किया तो इस बार जरूर करके देखें। इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा मिलती है और इसे बनाने की विधि भी बेहद आसान है। इसके बाद काली मिर्च, बटर और स्वादानुसार नमक भी मिला दें। दो उबाल आने के बाद आप इसे पी सकते हैं।

हॉट चॉकलेट रेसिपी

सर्दियों में हॉट चॉकलेट ड्रिंक का भी अपना एक अलग ही स्वाद होता है और इसे बेहद आसानी से घर में बनाया जा सकता है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। हॉट चॉकलेट बनाने के लिए दूध, डार्क चॉकलेट, वैनीला एक्सट्रैक्ट, चीनी और चुटकी भर नमक चाहिए होता है। इस सब चीजों को मिलाकर आप गर्म कर लें और फिर हॉट चॉकलेट ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं।

कश्मीरी नून चाय

कश्मीर में नून चाय को हद से ज्यादा पसंद किया जाता है। नून चाय को ज्यादा सर्दी में पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है। बता दें कि नून चाय का रंग गुलाबी होता है और इसलिए इस चाय का नाम गुलाबी चाय भी होता है। अपने नाम की तरह स्वाद में भी ये चाय नमकीन होती है। First Updated : Wednesday, 28 December 2022