भाई दूज पर करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा भाई-बहन का ये त्योहार, प्लान करें ट्रिप

इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के अनुसार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और फिर तीसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इसी तरह एक हफ्ते का वक्त त्योहारों में ही निकल जाता है।

calender

इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के अनुसार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और फिर तीसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इसी तरह एक हफ्ते का वक्त त्योहारों में ही निकल जाता है। भाई बहन के प्रेम का सबसे बड़ा और खूबसूरत पर्व भाई दूज होता है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर टीका करती हैं और इसके बदले में भाई उन्हें तोहफा देते हैं। ये त्योहार इस बार 26 अक्टूबर को मनाया जायगा। ऐसे में खास मौके पर देश की इन सुंदर जगहों पर जा सकते हैं और इस भाई-दूज पर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। जानें कौन सी हैं वो जगह..

चोपटा

उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाने वाला चोपटा किसी भी भाई-बहनों के साथ ठहरने के लिए एकदम सही जगह है। यहां तुंगनाथ मंदिर बेहद फेमस है जो दुनिया में सबसे ऊंचा शिव मंदिर है।

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर यात्रियों का एक पसंदीदा स्पॉट बना हुआ है। यहां शांत पिछोला झील में आराम से नाव की सवारी का आनंद लें, झीलों के शहर के विहंगम नजारों के लिए रोपवे की सवारी कर सकते हैं और राजस्थानी परिधान और हस्तशिल्प की खरीदारी भी कर सकत हैं। यानि इस भाई-दूज आप उदयपुर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

पुडुचेरी

प्राचीन समुद्र तटों और शांत वातावरण वाले आश्रमों से लेकर सदियों पुराने मंदिरों और सुंदर पैदल मार्गों तकपुडुचेरी यात्रियों के लिए एक बेहद अच्छी जगह है। यकीन मानिए आप यहां काफी एंजॉय करेंगे।

First Updated : Wednesday, 19 October 2022