'शराब बनाना, भूतों की पढ़ाई करना', ये हैं 5 अजीबोगरीब कोर्स, खोलेंगे करियर के दरवाजे

Weird Career Options: आज के युवाओं के लिए डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अलावा कई अनोखे पेशेवर पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं, जो अच्छी कमाई के अवसर प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे अजीबोगरीब कोर्स के बारे में जो युवाओं के लिए नए करियर के दरवाजे खोल सकते. 

Amit Kumar
Amit Kumar

Weird Career Options: आज के समय में युवाओं के पास सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने के विकल्प नहीं हैं, बल्कि कई पेशेवर पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है. समय के साथ, प्रोफेशनल कोर्सेज का दायरा लगातार बढ़ रहा है, और कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में नए-नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. आइए, आज हम जानते हैं कुछ ऐसे अजीबोगरीब कोर्स के बारे में जो युवाओं के लिए नए करियर के दरवाजे खोल सकते. 

साइंस ऑफ पैरानॉर्मल

1-भूत विद्या का कोर्स

साइंस ऑफ पैरानॉर्मल, जिसे हिंदी में भूत विद्या कहा जाता है, एक छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स में मानसिक विकारों, उपचार विधियों और मनोचिकित्सा के विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है.  भारत में यह कोर्स वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय में पढ़ाया जाता है. 

वाइन मेकिंग का कोर्स

2-शराब बनाने की कला

वाइन मेकिंग का कोर्स विदेशों में कई स्थानों पर उपलब्ध है.  यह कोर्स वाइन बनाने की कला और विज्ञान पर केंद्रित है.  इसके अलावा, इस क्षेत्र में वाइन टेस्टिंग और बारटेंडिंग जैसे अन्य कोर्स भी होते हैं.  भारत में, मुंबई, कर्नाटक, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में भी ये कोर्स उपलब्ध हैं. 

टेंपल मैनेजमेंट कोर्स

3-मंदिर प्रबंधन की नई दिशा

टेंपल मैनेजमेंट कोर्स एक 6 महीने का पीजी डिप्लोमा है, जिसे भारत में इस साल पहली बार शुरू किया गया है.  इस कोर्स में आधुनिक तकनीक और रणनीतियों का उपयोग करते हुए मंदिर के इकोसिस्टम को कैसे संभाला जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, यह कोर्स मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है. 

गेम डिजाइनिंग कोर्स

4-गेमिंग की दुनिया में कदम

गेम डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है.  इस कोर्स में शामिल होने के लिए एनआईडी डीएटी और सीईईडी जैसी परीक्षाओं में सफल होना जरूरी है.  इस क्षेत्र में गेम डिजाइन, गेम आर्ट, गेम एनिमेशन, और गेम प्रोग्रामिंग से संबंधित कोर्स ऑफर किए जाते हैं. 

गीता स्टडीज

5-भगवत गीता का अध्ययन

इग्नू ने इस साल भगवत गीता स्टडीज का नया कोर्स लॉन्च किया है, जिसमें एमए पाठ्यक्रम शुरू किया गया है.  वर्तमान में, यह प्रोग्राम हिंदी माध्यम में उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में इसे अंग्रेजी में भी पढ़ाया जाएगा. इस कोर्स की फीस 12,600 रुपये है. 

calender
22 October 2024, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो