धूप से काले पड़ गए हाथ, तो इन 5 घरेलू तरीकों से पाएं निखार, तुरंत दिखेगा असर

गर्मियों में तेज धूप की वजह से हाथों की स्किन टैन हो जाती है, जिससे रंगत काली और बेजान लगने लगती है. ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे असरदार साबित हो सकते हैं. इस बीच आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो स्किन को नमी देने के साथ-साथ उसे चमकदार और स्वस्थ भी बनाएगा. वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गर्मियों की चिलचिलाती धूप सिर्फ चेहरे को ही नहीं, बल्कि हाथों को भी काला और बेजान बना देती है. धूप में लंबे समय तक रहने से हाथों की स्किन पर टैनिंग हो जाती है, जिससे रंगत फीकी पड़ने लगती है और आप अपनी मनपसंद स्लीवलेस ड्रेस पहनने से भी हिचकिचाते हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि घरेलू नुस्खों की मदद से आप फिर से पा सकते हैं चमकती और बेदाग स्किन.

इन उपायों की सबसे खास बात यह है कि ये पूरी तरह नेचुरल हैं और इनसे किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता. आइए जानते हैं हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए कौन-कौन से घरेलू नुस्खे असरदार साबित हो सकते हैं.

1. चंदन और रोजमैरी ऑयल का कमाल

चंदन त्वचा को ठंडक देता है और स्किन टोन को निखारता है, वहीं रोजमैरी ऑयल स्किन की डलनेस को हटाता है. इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में 4–5 बूंद रोजमैरी ऑयल और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे सप्ताह में दो बार हाथों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

2. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से पाएं राहत

मुल्तानी मिट्टी में स्किन को ठंडक देने वाले तत्व होते हैं जो टैनिंग को धीरे-धीरे हल्का करते हैं. इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में दो बार हाथों पर लगाएं. यह नुस्खा स्किन की जलन को भी शांत करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है.

3. खीरे और दही का मॉइस्चराइजिंग मास्क

खीरा स्किन को ठंडक देने के साथ उसे हाइड्रेट करता है, जबकि दही स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करता है. खीरे को कद्दूकस करें और उसमें एक चम्मच दही मिलाकर हाथों पर 20 मिनट तक लगाएं. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार करने पर बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.

4. नींबू और चीनी से करें स्क्रब

नींबू में मौजूद विटामिन C स्किन को नेचुरल रूप से ब्लीच करता है और चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करती है. एक चम्मच चीनी में आधा नींबू निचोड़ें और इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब करें. इसके बाद पानी से साफ करें. इससे डेड स्किन हटती है और टैनिंग कम होती है.

5. हल्दी और दूध का ट्रैडिशनल मास्क

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखते हैं. दूध स्किन को मॉइस्चराइज करता है और रंगत निखारता है. एक चुटकी हल्दी में दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और हाथों पर लगाएं. सूखने पर धो लें. नियमित इस्तेमाल से हाथों की टैनिंग दूर होगी और स्किन ग्लो करने लगेगी.

फिर से निखरेगा हाथों का सौंदर्य

इन आसान घरेलू नुस्खों से न सिर्फ हाथों की टैनिंग दूर होगी बल्कि आपकी स्किन भी पहले से ज्यादा साफ, मुलायम और चमकदार नजर आएगी. सबसे अच्छी बात ये है कि इन उपायों से आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

calender
16 April 2025, 11:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag