दूध असली है या नकली ना हो कंन्फयूज, इन आसान टिप्स से करें शुद्धता की पहचान

Milk Purity Test At Home: आज के समय में बदलते खाने और मिलावट के कारण क्या चीज असली है और क्या नकली है इसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. आपको भी अपने घर आ रहे दूध की शुद्धता को लेकर कन्फ्यूजन रहता है? क्या आप जानना चाहते हैं कि आप जो दूध रोजाना पी रहे हैं वो असली है या नकली? अगर हां तो चिंता मत कीजिए! हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप घर पर ही दूध की शुद्धता का पता लगा सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Milk Purity Test At Home: दूध का हर रोज सेवन करना सेहत के लिए काफा जरूरी होता है. ये हमारे शरीर में हड्डियों से लेकर कैलशियम का ठीक रखने में मदद करता है.  लेकिन अगर हम कहें कि यही दूध आपको धीरे-धीरे बीमार बना रहा है, तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आजकल बाजार में सिर्फ मिलावटी घी या फिर तेल ही नहीं, बल्कि दूध भी बिक रहा है?

चाहे आप गाय-भैंस का दूध खरीदें या पैकेट वाला, दूध में मिलावट होने की संभावना हमेशा रहती है. इसलिए, ये जानना बहुत जरूरी है कि आपका दूध शुद्ध है या नहीं. आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 ट्रिक्स बताते हैं जिनकी मदद से इसकी शुद्धता की पहचान आसानी से की जा सकती है.

रंग पर दें ध्यान

असली दूध की एक खास पहचान है- इसका सफेद रंग.  उबालने या फ्रिज में रखने के बाद भी ये अपना सफेद रंग बरकरार रखता है, लेकिन अगर दूध में पानी या अन्य पदार्थ मिलाए गए हैं, तो इसका रंग कुछ ही समय में पीला पड़ जाता है. य पीलापन दूध को गाढ़ा बनाने के लिए मिलाए गए यूरिया की वजह भी हो सकता है, जो कि सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.

उबालकर देखें

दूध की शुद्धता को जांचने का एक पुराना और कारगर तरीका है इसे धीमी आंच पर गाढ़ा करना. असली दूध को जब धीमी आंच पर 2-3 घंटे तक उबाला जाता है, तो वह एक सख्त दही जैसी फॉर्म में बदल जाता है.  इस गाढ़े दूध में अगर आप मोटे और सख्त दाने देखते हैं, तो ये संकेत है कि दूध में स्टार्च या अन्य पदार्थ मिलाए गए हैं. दूसरी ओर अगर गाढ़ा दूध चिकना और मुलायम है, तो ये शुद्ध दूध का संकेत है.

स्वाद से करें पता

असली दूध का स्वाद और खुशबू नेचुरल होती है. जब आप असली दूध को सूंघते हैं तो आपको एक हल्की मीठी खुशबू आती है, लेकिन अगर दूध में मिलावट की गई है, तो इसकी खुशबू बदल जाती है. अगर दूध में डिटर्जेंट मिलाया गया है, तो आपको उसमें साबुन जैसी एक स्ट्रांग और आर्टिफिशियल खुशबू आएगी. ये साफ संकेत है कि आपके घर आ रहा दूध शुद्ध नहीं है.

झाग से पहचानें

एक साफ कांच की बोतल में एक चम्मच दूध लें और उसे अच्छी तरह हिलाएं. अगर दूध में बहुत सारा झाग बन जाए और वो झाग काफी देर तक बना रहे तो यह संकेत है कि दूध में डिटर्जेंट मिलाया गया है. डिटर्जेंट की वजह से दूध में झाग ज्यादा और लंबे समय तक रहता है. अगर झाग कम बने और जल्दी गायब हो जाए तो दूध शुद्ध होने की संभावना अधिक होती है.

बूंद से करें परख

असली दूध और मिलावटी दूध में काफी अंतर होता है, असली दूध में गाढ़ापन होता है और यह धीरे-धीरे बहता है. लेकिन अगर दूध में पानी मिलाया गया है तो यह पतला हो जाता है और तेजी से बहता है. आप एक बूंद दूध को अपनी उंगली पर रखकर इस अंतर को आसानी से समझ सकते हैं. अगर दूध जल्दी फैल जाता है, तो इसका मतलब है कि दूध में पानी की मात्रा ज्यादा है और यह आपके लिए ज्यादा पौष्टिक नहीं है.

calender
02 October 2024, 07:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो