TB cases: 9 साल में टीबी के मामलों में 64 प्रतिशत वृद्धि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की रिपोर्ट

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले साल ग्लोबल टीबी रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में टीबी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं 9 साल में टीबी के मामलों में 64 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Global TB Report : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल यानी 2023 में पूरी दुनिया में ट्यूबरक्लोसिस के मामले में बढ़ोतरी की गई है. ये मामले अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. ग्लोबल टीबी के रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2023 में  2.55 मिलियन मामले सामने आए हैं.

सरकारी डेटा के अनुसार, पिछले वर्ष भारत ने कुबेरकुलोसिस (टीबी) के लगभग 2.55 मिलियन मामलों दर्ज किया गया है जो 60 के दशक में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत से अब तक सबसे अधिक है.

9 साल में टीबी के मामलों में 64 प्रतिशत वृद्धि

2023 में दर्ज किए गए सभी टीबी मामलों में, करीब 32% मामले निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से आईं. 2.55 मिलियन सूचनाओं में, 0.84 मिलियन निजी क्षेत्र से थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17% की वृद्धि है. 2014 की तुलना में, निजी क्षेत्र से सूचनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है - 2013 में 38,596 मामले दर्ज किए गए थे. नौ वर्षों में टीबी के मामलों में 64% वृद्धि हुई है.

2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए केंद्र ने बनाया प्लान

हाल ही में हुए बजट सेशन के दौरान भारत सरकार ने टीबी को खत्म करने के 2025 तक लक्ष्य निर्धारित किया था. उस दौरान सरकार ने कहा था कि रोगियों की पहचान हो रही है और उन्हें उपचार में लगाया जा रहा है, जो ट्रांसमिशन चक्र को तोड़ने में मदद करेगा.टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसे फैलने से रोकने के लिए ट्रांसमिशन चक्र को तोड़ना महत्वपूर्ण है. 2025 तक टीबी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा.

टीबी से इतने लोगों ने गवाई जान

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टीबी के कारण साल 2021 में 4.94 लाख लोगों की मौत हो गई थी. वहीं साल 2022 में 3.31 लाख लोगों ने अपनी जान गवाई थी. भारत में हर लाख की आबादी में से 2010 टीबी से संक्रमित हैं. हालांकि, लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हो रहे हैं. वहीं डॉक्टर भी इस बीमारी का इलाज ढूंढने में लगे हुए हैं.

calender
27 March 2024, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो