बेटे की आस में चीनी कपल के घर जन्मीं 9 बेटियां, बेटियों के नाम में छिपा दर्द!
बेटे की चाह में चीन के एक दंपति ने 9 बेटियों को जन्म दिया, जिनके नामों में बेटे की उम्मीद झलकती है. हर बेटी का नाम माता-पिता की अधूरी ख्वाहिश को दर्शाता है, जिसमें 'भाई' शब्द उनकी मनोकामना को व्यक्त करता है. सबसे छोटी बेटी तक आते-आते उनकी हताशा साफ झलकने लगी, लेकिन उन्होंने बेटे के जन्म का सपना देखना नहीं छोड़ा.

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के एक गांव में अनोखी कहानी सामने आई है, जहां एक दंपति ने बेटे की आस में 9 बेटियों को जन्म दिया. दिलचस्प बात तो ये है कि इन सभी बेटियों के नामों में 'डि' या 'भाई' शब्द जुड़ा हुआ है, जो इस बात को दर्शाता है कि माता-पिता अपने परिवार में एक बेटे का स्वागत करने के लिए कितने उत्सुक थे. इन 9 बहनों में सबसे बड़ी और सबसे छोटी के बीच उम्र का अंतर 20 साल से भी ज्यादा है.
आज ये परिवार चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि इनके नाम ही इस कपल की उम्मीदों की कहानी को बयां करते हैं. इन बेटियों के 81 साल के पिता ने हर एक का नाम सोच-समझकर ऐसा रखा, जो उनकी बेटे की इच्छा को दर्शाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इन बहनों के नामों का अर्थ और माता-पिता की इस असाधारण सोच के पीछे की कहानी.
हर नाम के पीछे छिपा बेटे की चाहत का संदेश
1. झाओडी (Zhaodi) – भाई की कामना करना
सबसे बड़ी बेटी झाओडी, जिसका जन्म करीब 60 साल पहले हुआ था, इसका नाम माता-पिता की पहली उम्मीद को दर्शाता है कि अब परिवार में जल्द ही एक बेटा आएगा.
2. पांडी (Pandi) – भाई की प्रतीक्षा करना
दूसरी बेटी पांडी के नाम से यह झलकता है कि माता-पिता अभी भी अपने बेटे के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
3. वांगडी (Wangdi) – भाई के लिए इंतजार करना
तीसरी बेटी वांगडी का नाम भी इसी भावना को व्यक्त करता है कि माता-पिता को अभी भी बेटे के जन्म की उम्मीद थी.
4. शियांगडी (Xiangdi) – भाई के बारे में सोचना
जब चौथी बेटी शियांगडी का जन्म हुआ, तो माता-पिता अब भी बेटे के आने की कल्पना कर रहे थे.
5. लैडी (Laidi) – भाई का आगमन
पांचवीं बेटी लैडी के नाम का अर्थ साफ दर्शाता है कि माता-पिता को पूरा भरोसा था कि अब बेटा जरूर आएगा.
6. यिंगडी (Yingdi) – भाई का स्वागत करना
छठी बेटी यिंगडी के जन्म के समय माता-पिता अब भी यही मान रहे थे कि जल्द ही बेटा परिवार में शामिल होगा.
7. नियांडी (Niandi) – भाई को याद करना
सातवीं बेटी नियांडी के नाम से यह झलकता है कि माता-पिता अब बेटे को पाने की चाह में थोड़े निराश हो चुके थे.
8. चौडी (Choudi) – भाई से नफरत करना
आठवीं बेटी चौडी का नाम सबसे अधिक चौंकाने वाला है. ये नाम इस बात को दर्शाता है कि अब माता-पिता पूरी तरह से हताश हो चुके थे और बेटे के ना होने से निराशा उनकी सोच में झलकने लगी थी.
9. मेंगडी (Mengdi) – भाई का सपना देखना
सबसे छोटी बेटी मेंगडी के नाम से जाहिर होता है कि माता-पिता की बेटे की इच्छा अब तक अधूरी रह गई थी, लेकिन उन्होंने उसका सपना देखना नहीं छोड़ा था.