लड़कियों को कितने दिनों में कटाने चाहिए बाल, जानें क्या कहते हैं हेयर स्टाइलिस्ट?
Hair Cut Time: लंबे, घने और हेल्दी बाल हर लड़की की चाहत होते हैं, लेकिन सही समय पर ट्रिमिंग न करने से बाल कमजोर और रूखे हो सकते हैं. हेयर स्टाइलिस्ट्स के मुताबिक, बालों की ग्रोथ और टेक्सचर के अनुसार ट्रिमिंग का सही समय तय करना बेहद जरूरी है. आइए जानते है लड़कियों कितने दिनों में बाल कटवाने चाहिए.

Hair Cut Time: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और खूबसूरत दिखें. लेकिन सही देखभाल और नियमित हेयर कट भी बालों की सेहत के लिए उतना ही जरूरी होता है. कई बार लोग यह समझ नहीं पाते कि बाल कटवाने का सही समय क्या है और इसे कितने दिनों में कटाना चाहिए. इस सवाल का जवाब देने के लिए हमने विशेषज्ञों से बात की और जाना कि हेयर कट का सही समय कितना होना चाहिए.
बालों को सही समय पर कटवाने से उनकी ग्रोथ बेहतर होती है और वे हेल्दी बने रहते हैं. लेकिन हर किसी के बालों की बनावट और ग्रोथ रेट अलग होती है, इसलिए हेयर कट का समय भी अलग-अलग हो सकता है. आइए जानते हैं कि हेयर स्टाइलिस्ट इस पर क्या राय रखते हैं.
हर 6 से 8 हफ्ते में ट्रिमिंग जरूरी
हेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर बालों को मजबूत और घना बनाए रखना है तो हर 6 से 8 हफ्ते में ट्रिमिंग कराना जरूरी होता है. इससे बालों में दोमुंहे सिरे नहीं बनते और उनकी लंबाई भी बेहतर तरीके से बढ़ती है.
बालों के टेक्सचर के हिसाब से करें फैसला
हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है, इसलिए ट्रिमिंग का समय भी इसी पर निर्भर करता है.
-
स्ट्रेट बाल: अगर बाल सीधे हैं, तो हर 8 से 12 हफ्ते में ट्रिमिंग सही रहती है.
-
वेवी बाल: वेवी बालों के लिए 10 से 12 हफ्ते में ट्रिमिंग की सलाह दी जाती है
-
घुंघराले बाल: अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो आप हर 12 से 16 हफ्ते में ट्रिमिंग करा सकते हैं.
बालों को ज्यादा स्टाइल करते हैं तो जल्दी कटवाएं
अगर आप बालों को बार-बार स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या हीट ट्रीटमेंट देते हैं, तो आपके बाल जल्दी डैमेज हो सकते हैं. ऐसे में हेयर स्टाइलिस्ट सलाह देते हैं कि हर 6 से 8 हफ्ते में ट्रिमिंग कराई जाए ताकि बाल कमजोर न हों.
दोमुंहे बालों से बचाव के लिए समय पर कटवाना जरूरी
दोमुंहे बालों की समस्या होने पर भी समय पर हेयर कट कराना बहुत जरूरी होता है. यह समस्या बढ़ने से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं. इसलिए अगर आपके बालों में दोमुंहे सिरे दिखने लगे तो तुरंत ट्रिमिंग कराएं.
लंबे बालों की देखभाल के लिए ट्रिमिंग जरूरी
अगर आपको अपने बाल लंबे करने हैं तो यह न सोचें कि कटवाने से वे छोटे हो जाएंगे. ट्रिमिंग से बाल हेल्दी रहते हैं और उनकी ग्रोथ तेजी से होती है. इसलिए हेयर एक्सपर्ट्स इसे जरूरी मानते हैं.