क्या पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा? जानें छिपे लक्षण और बचाव के तरीके

ब्रेस्ट कैंसर को अक्सर केवल महिलाओं से जोड़ा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों में भी यह बीमारी हो सकती है? हालांकि पुरुषों में इसके मामले कम होते हैं लेकिन इसके लक्षणों और कारणों को समझना बहुत जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि उम्र, जीन म्यूटेशन और शराब का सेवन इस कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं? जानें कैसे आप इससे बच सकते हैं और कब डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

JBT Desk
JBT Desk

Risk Of Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर को लेकर आम धारणा है कि यह सिर्फ महिलाओं को होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुष भी इस गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं? हालांकि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले कम होते हैं, लेकिन इसकी जानकारी और लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है. आइए, जानते हैं पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में और इसके लक्षण क्या हैं.

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विनीत तलवार के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर तब विकसित होता है जब शरीर की कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं. जब ये कोशिकाएं पुरुषों के ब्रेस्ट में विकसित होती हैं तो इसे ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है. पुरुषों के ब्रेस्ट में महिलाओं की तुलना में कम ब्रेस्ट टिश्यू होते हैं, इसलिए ये कैंसर दुर्लभ है. लेकिन कई बार यह कैंसर लेट स्टेज में पता चलता है, जिससे इलाज करना मुश्किल हो जाता है.

ब्रेस्ट कैंसर के कारण

ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य कारण बढ़ती उम्र है, जो पुरुषों में अक्सर लेट स्टेज में होता है. इसके अलावा, कुछ अन्य कारण भी हैं:

जीन म्यूटेशन: परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का इतिहास होने पर पुरुषों में इसके होने की संभावना बढ़ जाती है.

➢ लिवर सिरोसिस: इस स्थिति में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ता है, जिससे कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है.

➢ शराब का सेवन: अत्यधिक शराब पीने से भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचानना जरूरी है:

➢ दर्द रहित गांठ: ब्रेस्ट के आसपास अक्सर गांठ बन जाती है, जो निप्पल के करीब होती है.

➢ निप्पल में परिवर्तन: निप्पल का लाल होना, पपड़ी बनना या लिक्विड का डिस्चार्ज होना भी इसके संकेत हैं.

➢ दाने या घाव: निप्पल के आसपास दाने या घाव होना भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है.

बचाव के तरीके

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय अपनाए जा सकते हैं:

➢ शराब का सेवन कम करें: इससे हार्मोन संतुलित रहते हैं और कैंसर का रिस्क कम होता है.

➢ एक्स्ट्रा चर्बी घटाएं: वजन कम करने से एस्ट्रोजन का स्तर नियंत्रित होता है.

➢ नियमित जांच: समय-समय पर शारीरिक जांच कराकर कैंसर का पता जल्दी लगाया जा सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर की चर्चा अक्सर महिलाओं के संदर्भ में होती है, लेकिन पुरुषों को भी इसके लक्षणों और कारणों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. जानकारी और समय पर जांच से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है. अगर आपको इनमें से कोई लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. याद रखें, जागरूकता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है!

calender
24 October 2024, 11:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो