बच्चे के लिए कम पड़ रहा है आपका दूध? अपनाएं ये खास टिप्स

Breastfeeding Tips: मां बनना एक खूबसूरत अनुभव है, लेकिन डिलीवरी के बाद मां को शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि दूध का न आना. हार्मोनल बदलाव और शारीरिक कमजोरी के कारण कई महिलाएं यह समस्या महसूस करती हैं. इस समस्या से निपटने के लिए सही डाइट, ब्रेस्टफीडिंग की सही आदतें और कुछ विश्राम तकनीकें मददगार हो सकती हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Breastfeeding Tips: मां बनना एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन डिलीवरी के बाद मां को कई शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इनमें से एक बड़ी समस्या है पर्याप्त दूध का न आना. हार्मोनल बदलावों और डिलीवरी के बाद की शारीरिक कमजोरी के कारण कई महिलाएं यह शिकायत करती हैं कि उनके बच्चे के लिए पर्याप्त दूध नहीं बन रहा है.

अगर आप भी इस समस्या से गुजर रही हैं, तो परेशान न हों. सही डाइट, ब्रेस्टफीडिंग की आदतें और कुछ विश्राम तकनीकें आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं. यहां जानें वे खास टिप्स जो ब्रेस्टफीडिंग को बेहतर बना सकते हैं.

बार-बार कराएं ब्रेस्टफीडिंग

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे को जितनी बार संभव हो, ब्रेस्टफीडिंग कराएं, खासकर शुरुआती हफ्तों में. हर 2-3 घंटे में बच्चे को दूध पिलाने से दूध का फ्लो बढ़ता है. यदि आप लंबे समय तक बच्चे से दूर रहती हैं, तो हर 3 घंटे में पंप या हाथ से दूध निकालने की आदत डालें.

सही डाइट और हाइड्रेशन पर दें ध्यान

मां के दूध की कमी का एक बड़ा कारण डिलीवरी के दौरान या उसके बाद सही डाइट का न लेना है. पोषण और प्रोटीन युक्त आहार लें. ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, सूखे मेवे और पानी का सेवन करें. भरपूर हाइड्रेशन ब्रेस्टमिल्क की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.

सी-सेक्शन और मां-बच्चे का संपर्क

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद मां और बच्चे का तुरंत संपर्क न होना भी दूध कम बनने का कारण हो सकता है. जब बच्चा मां के संपर्क में आता है, तो दूध बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. इसलिए कोशिश करें कि डिलीवरी के तुरंत बाद बच्चे को अपने पास रखें.

मानसिक तनाव को करें कम

डिलीवरी के बाद का तनाव भी दूध की कमी का कारण बन सकता है. इसके लिए ध्यान, शांत संगीत और विश्राम तकनीकें अपनाएं. मानसिक शांति से दूध का फ्लो बेहतर होता है.

शारीरिक कमजोरी का असर

डिलीवरी के बाद महिला का शरीर कमजोर होता है, जिससे दूध बनने में समस्या हो सकती है. ऐसे में महिलाओं को प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन युक्त आहार लेना चाहिए. इससे शरीर की कमजोरी दूर होगी और दूध बनने की प्रक्रिया में सुधार होगा.

calender
18 December 2024, 11:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो