Arjuna Bark Benefits : अर्जुन का पेड़ मनुष्यों के लिए है बेहद उपयोगी, छाल में छुपे हैं औषधीय गुण
Arjuna Tree : अर्जुन की छाल के उपयोग से दिल की बीमारी, सर्जी जुकाम से राहत पाने में मदद मिलती है. इस पेड़ की छाल को दूध में मिलाकर पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.
Health News : पेड़-पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. स्वच्छ वायु के अलावा पेड़ों से हमें फल और दवाइयां भी मिलती है. ऐसा ही एक पेड़ है जिसका नाम है अर्जुन का पेड़. आपने अक्सर इसे अपने घर के आसपास देखा होगा. साधारण सा दिखने वाले इस पेड़ में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस पेड़ की छाल को दूध में मिलाकर पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. या फिर आप उसका इसे पानी में भिगोकर छोड़ दे और फिर उस पानी को पिएं इससे बहुत लाभ मिलता है. अर्जुन की छाल के उपयोग से दिल की बीमारी, सर्जी जुकाम से राहत पाने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे सांस की बीमारी संबंधी समस्या दूर होती है यह अस्थमा में बहुत सहायत होता है. यह पाचन को भी अच्छा रखता है.