अमेरिका के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में बच्चे का किया ब्रेन सर्जरी

हाल ही में एक  चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि मां के गर्भ में ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की गई है। यह ब्रेन सर्जरी सफल भी हो गई है, जिससे मां और  बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस बीमारी को"वीनस ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन" (Venus of Galen malformation) के नाम से जाना जाता है, इस बीमारी में दिमाग से दिल की तरफ रक्त ले जाने वाली नसों में दिक्कत होती है

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दुनिया में पहली बार अमेरिकी डॉक्टर ने एक कारनामा करके दिखाया है। दरअसल, अमेरिका में डॉक्टरों की टीम ने गर्भ में पल रहे बच्चे का दिमाग का ऑपरेशन किया है। ऐसा पहला मामला है जब गर्भ के अंदर ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की गई है। डॉक्टर विशेषज्ञों के मुताबिक इस बीमारी को 'वीनस ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन' के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में दिमाग से दिल की ओर रक्त ले जाने वाली नसों में परेशानी होती है। यह रिस्की सर्जरी बोस्टन के ब्रिघम एंड वुमेन हॉस्पिटल में की गई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्थित तब बनता है जब मस्तिष्क से हर्दय तक ले जाने वाली नसें सही ढंग से विकसित नहीं होती है। बोस्टन चिल्ड्रन असप्ताल के रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम के उपचार में विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक ने बताया कि ब्रेन की गंभीर चोट और जन्म के बाद दिल की विफलता दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने आगे बताया कि आमतौर पर बच्चों का इलाज जन्म के बाद किया जाता है।

रक्त प्रवाह की गति को कम करने के लिए छोटे कॉइल डालने के लिए कैथेटर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका उपचार अक्सर बहुत देर से होता है।ओरबैक ने आगे रिपोर्ट में बताया कि देखभाल में वृद्धि के बावजूद भी इस बीमारी से पीड़ित सभी शिशुओं में से 50 से 60 प्रतिशत शिशु बहुत जल्द पीड़ित हो जाते है। जिसमें 40 प्रतिशत मृत्यु दर है। वही जीवित रहने वाले लगभग शिशु गंभीर न्यूरोजिकल और संज्ञानात्मक मुद्दों का अनुभव करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शिशु अपनी मां के अंदर सामान्य रूप से बढ़ रही थी, अल्ट्रासाउंड करने पर डॉक्टरों ने देखा कि उसके ब्रेन में यह बीमारी है। इस स्थिति वाले शिशु का हार्ट फेल या ब्रेन डैमेज हो जाता है।और मृत्यु भी हो जाता है।34 सप्ताह की गर्भावस्था में बोस्टन चिल्ड्रन और ब्रिघम की एक टीम ने एमनियोसेंटेसिस के लिए उपयोग की जाने वाली सुई के समान और सीधे रखे गए छोटे कॉइल का प्रयोग करके रक्त प्रवाह को रोकने के लिए असामान्य रक्त वाहिकाओं में गर्भाशय में रहते हुए ही उसकी बीमारी को ठीक करने में सफल हुए हैं। 

calender
05 May 2023, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो