Sense Of Smell: सूंघने की शक्ति खो रहे हैं तो हो जाएं सावधान, बड़ी बीमारी का हो सकता है संकेत

Sense Of Smell: हमारा शरीर बहुत ही परफेक्शन के साथ बनाया गया है अगर शरीर के किसी भी हिस्से में दिक्कत आती है तो ये सही तरीके सा काम नहीं कर पाता है.

calender
1/5

Sense Of Smell

मानव शरीर में 5 सेंस होते हैं, उन्ही से हमारा शरीर सुचारू रुप से काम बी करता है. अगर किसी एक सेंस के काम करने में ज़रा भी परेशानी आती है तो हमारा जीवन बाधित हो जाता है.

2/5

Sense Of Smell

ये शोध अमेरिका के जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के साइंटिस्ट ने किया है जिसमें पाया गया कि ''सूंघने की कैपिसिटी जितनी ज्यादा खराब होती है, उतनी ही खराब उसकी मेंटल हेल्थ भी होती है. ऐसा नहीं है कि सूंघने की क्षमता कमजोर पड़ने से डिप्रेशन का खतरा रहता है. लेकिन इतना जरूर है कि ये किसी के डिप्रेशन में होने का संकेत हो सकता है.''

3/5

Sense Of Smell

शोध में पाया गया कि ने इसकी वजह सूजन का होना भी हो सकता है. इस शोध में 2000 से ज्यादा बुजुर्गों ने हिस्सा लिया जो कि 8 साल तक चला.

4/5

Sense Of Smell

प्रोफेसर कामथ ने बताया कि स्मैल करने कैपिसिटी का खोना अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव डिज़ीज़ की शुरूआत होने का वार्निंग सिग्नल हो सकता है. एनएचएस कहता है कि पीड़ित लोग जितनी जल्दी डॉक्टर से हेल्प लेंगे, उतनी ही जल्दी उन्हें ठीक होने में मदद मिलेगी.

5/5

Sense Of Smell

ऐसे बहुत से लोग हैं जो डिप्रेशन में होते हैं, लेकिन डॉक्टर से मदद नहीं लेते. आपको शरीर में किसी भी तरह के असामान्य लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर के पास तुरंत जाएं.