Swelling In Feet: किडनी खराब कर सकती है पैरों की सूजन, आज ही हो जाएं सावधान!
Swelling In Feet: लगातार पैरों और टखनों में सूजन से आपकी किडनी पर असर पड़ सकता है. इसलिए सूजन को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
Swelling In Feet: शरीर में किसी भी तरह के बदलाव हमेशा आम नहीं होते हैं. कबी कभी जो छोटी समस्याएं या बदलाव लगते हैं वो खतरनाक भी हो सकते हैं. ऐसा ही अक्सर होता है, पैरों में सूजन को लेकर. पैरों में सूजन की समस्या को हम नॉर्मल मान लेते हैं, लेकिन कई बार ये समस्या हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
सूजन से किडनी पर पड़ सकता है बुरा असर
पैरों और टखनों में लगातार सूजन का बना रहना हमारी किडनी को इफेक्ट कर सकता है. अगल शरीर के किसी हिस्से में उंगली लगाने से गड्ढा या डिंपल पड़ जा रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. ये लक्षण किडनी की दिक्कत का भी संकेत हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 प्रतिशत किडनी के मरीज डॉक्टर के पास तब ही जाते हैं, जब बहुत देर हो चुकी होती है. इस समय पर इलाज के दो ही ऑप्शन बचते हैं जिसमें पहला डायलिसिस और दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट होता है.
दो टेस्ट करके किडनी की हेल्थ का पता लगाएं
ब्लड टेस्ट
ब्लड टेस्ट क्रिएटिनिन कंसंट्रेशन की जांच करता है, जैसे- किडनी के फंक्शन का घटना, क्रिएटिनिन का बढ़ना.
यूरिन टेस्ट
यूरिन टेस्ट यूरिन में एल्ब्यूमिन की जांच करता है. इसका होना किडनी के खराब होने का संकेत देता है.