Eid 2025: देखिए ईद के लिए बेस्ट आउटफिट, दिखेंगे ग्रेसफुल

ईद का त्यौहार आते ही हर कोई इस खास दिन के लिए तैयारी में जुट जाता है. ईद का महत्व केवल इबादत और दावत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिन महिलाओं के लिए खूबसूरत आउटफिट्स पहनने का भी एक खास अवसर बन जाता है. महिलाएं इस दिन खासतौर पर अपना साज-संवार करती हैं, ताकि वे स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इस साल ईद के लिए फैशन ट्रेंड्स में पारंपरिक और आधुनिक आउटफिट्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है. यदि आप भी इस ईद पर कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप इस दिन परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

अनारकली सूट  

ईद पर कुछ महिलाएं ऐसा पहनना चाहती हैं जो सिंपल और एलिगेंट दोनों हो. अगर आप भी कुछ ऐसा चाहती हैं तो अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अदिति राव हैदरी का ब्लैक कलर का अनारकली सूट इसके लिए आदर्श उदाहरण है. इस लुक में अदिति ने ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली अनारकली कुर्ती पहनी है, जिसे हैवी नेट के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया है. यह आपको एक शाही लुक देगा.

शरारा सूट  

यदि आप ईद पर रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो शरारा सूट एक बेहतरीन चॉइस है. इसका शरारा डिजाइन, भारी कढ़ाई और फ्लेयर्ड स्टाइल इसे खास बनाता है. हुमा कुरैशी का शरारा सूट इसके लिए आदर्श उदाहरण हो सकता है. इस शरारे में गोटा वर्क हुआ है और व्हाइट कलर इसे ईद और समर दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है. हुमा ने लाइट मेकअप के साथ इसे पूरा किया है, जो इस लुक को और भी आकर्षक बनाता है.

पाकिस्तानी सूट  

ईद के लिए पाकिस्तानी सूट भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. इन सूट्स में लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होता है, जो एक सोफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश लुक देता है. आप हानिया आमिर के सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हानिया ने येलो कलर का लंबा सूट पहना है, जिसमें लेज डिटेलिंग है और ग्लॉसी मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया गया है.

calender
29 March 2025, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो