Best Chapati: आज के समय में बढ़ता वजन काफी लोगों की समस्या का कारण बन चुका है लोग वजन घटाने के लिए न जाने क्या - क्या करते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि वजन घटाने के बारे में सोचते समय जो बात हर किसी के मन में सबसे पहले आती है वह है रोटी, चावल और ब्रेड जैसे कार्बोहाईड्रेट का सेवन कम करने का ख्याल आता होगा.
लेकिन क्या हो अगर आप अपनी रोमर्रा की जिंदगी में चपाती यानी रोटी को एक हेल्दी डाइट में बदल दें तो..... हम आपको बता दें की आजकल मार्केट में वजन कम करने के लिए आने वाले आटों के ऑप्शन्स आ गए हैं. जिसमें सबसे पहले आता है ओट मील, फिर किनुआ का आटा, ज्वार के आटा. इन आटों की चपाती बनाकर आप एक हेल्दी डाइट को फॉलो कर सकती हैं.