साल 2024 के बड़े ट्रैवल ट्रेंड्स, क्या आपने भी किया इन्हें फॉलो

Year ender 2024: यदि आप भी ट्रैवलिंग के काफी शौकीन है तो आपको शायद इन ट्रेंड्स के बारे में मालूम ही होगा. जो इस साल के काफी चर्चित ट्रेंड्स रहें. लेकिन अगर आपको इन ट्रेंड्स के बारे में नहीं पता, तो आइए जानते हैं-

calender

Year ender 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. ट्रेवलिंग के शौकीन लोगों ने इस साल कई दिलचस्प ट्रेंड्स को अपनाया. कुछ ने इन्हें एन्जॉय किया तो कुछ को इनका मतलब समझने में समय लगा. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 के  सबसे चर्चित ट्रैवल ट्रेंड्स के बारे में

मैट्रेस रन: होटल्स से पॉइंट्स जुटाने की होड़

कुछ लोग होटल्स में रुकने के बजाय केवल फ्री नाइट्स और स्टेटस पॉइंट्स जुटाने के लिए रूम बुक करते हैं. इसे मैट्रेस रन कहते हैं. ऐसे ट्रैवलर्स होटल्स में रुकते नहीं हैं, बल्कि पॉइंट्स इकठ्ठा करने के लिए केवल बुकिंग करते हैं. यह ट्रेंड उन लोगों में लोकप्रिय हुआ जो यात्रा के बजाय अपने रिवार्ड्स बढ़ाने पर फोकस करते हैं. 

फ्लाइंग नेकेड: सामान का झंझट खत्म

फ्लाइंग नेकेड का मतलब है केवल जरूरी चीजें लेकर ट्रेवल करना. कई यात्री अब सिर्फ फोन, चार्जर और वॉलेट के साथ फ्लाइट में सफर करते हैं. बैगेज की चिंता से बचने और एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा फीस देने से बचने के लिए यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ. 

गेट लाइस: एयरपोर्ट्स पर नई चुनौती

गेट लाइस उन यात्रियों को दर्शाता है जो फ्लाइट में जल्दी चढ़ने के लिए कतार में कहीं से भी घुसने की कोशिश करते हैं. यह ट्रेंड इतना बढ़ गया कि अमेरिकन एयरलाइंस ने इससे निपटने के लिए 100 से ज्यादा एयरपोर्ट्स पर नई टेक्नोलॉजी लागू की. यह सिस्टम गेट एजेंट्स को अलर्ट करता है और गलत तरीके से चढ़ने की कोशिश करने वाले यात्रियों के टिकट को ऑटोमेटिकली रिजेक्ट कर देता है. 

सीट स्काटर: बेहतर सीट पाने की तरकीब

सीट स्काटर उन यात्रियों को कहा जाता है जो बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के बेहतर सीट पर बैठने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड ने खूब सुर्खियां बटोरी. यात्री अपनी कहानियां शेयर कर दूसरों को इस ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं. 

स्लीप डाइवोर्स

बेहतर नींद के लिए कपल्स के बीच वेकेशन पर अलग-अलग सोने का चलन तेजी से बढ़ा. इसे स्लीप डाइवोर्स कहा जाता है. यह ट्रेंड खासतौर पर उन कपल्स में पॉपुलर हो रहा है जो अपनी नींद की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं. 
  First Updated : Tuesday, 31 December 2024